दरअसल, घटना अलीगढ़ जिले के थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव धोरी का है। जहां पर गांव के ही भीमा उर्फ भीमसेन ने गांव के वर्षों पुराने पथवारी मंदिर के अंदर रखी देवी-देवताओं की मूर्तियों को ग्रामीणों की नजरों के सामने जमकर गालियां दीं। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो उसने मंदिर में घुसकर जमकर तांडव मचाया और दुर्गा माता की प्रतिमा को खंडित कर दिया। मंदिर में मूर्ति खंडित किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में अकराबाद थानाध्यक्ष राम वकील सिंह समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो वह पुुलिस को देखते ही पड़ोसी के घर में कूूद गया। इसके बाद पुलिस ने उसे चारोंं तरफ से घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया। फिर पुलिस उसे थाने ले गई।
वहीं गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर पुलिस ने मामले को शांत कराया और नई मूर्ति मंगवा कर मंदिर में स्थापित करने का आश्वासन दिया। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है। इस कारण पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।