scriptSaar's catwalk in Congress rally | कांग्रेस की रैली में साड़ का कैटवॉक | Patrika News

कांग्रेस की रैली में साड़ का कैटवॉक

locationअलीगढ़Published: Apr 02, 2023 09:18:43 pm

Submitted by:

Khalik Ansari

Aligarh news: राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने के बाद उनका आवास खाली कराने के विरोध में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान एक सांड भी कांग्रेसियों के प्रदर्शन में आगे-आगे चल रहा था, जो चर्चा का विषय बना रहा।

aligarh
कांग्रेस की रैली में साड़ का कैटवॉक,कांग्रेस की रैली में साड़ का कैटवॉक,कांग्रेस की रैली में साड़ का कैटवॉक
कांग्रेसियों के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थी और उन्होंने शहर के विभिन्न मार्गों में घूमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी और पुलिस के आगे सांड चल रहा था, जो चर्चा का विषय बन गया और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे वहां से भगा दिया। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही। प्रदर्शनकारियों के आगे-आगे चलता रहा सांड।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.