शरद गोस्वामी हत्याकांड में 4 लोगों को उम्रकैद की सजा, बाइकर्स गैंग में हुई थी गोलियों की बौछार
अलीगढ़Published: Sep 19, 2023 05:04:51 pm
अलीगढ़ शहर के चर्चित शरद गोस्वामी हत्याकांड में कोर्ट ने 4 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं तीन दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है।


शरद गोस्वामी हत्याकांड में कोर्ट ने सजल चौधरी समेत सात दोषियों को सजा सुनाई है।
सात साल पहले 2016 में बाइकर्स गुट में चल रही गैंगवार में शरद की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। शनिवार को इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है। अलीगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक भारतेंदु ने बाइकर गिरोह के नेता सजल चौधरी सहित चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।