कलयुगी बेटे के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कलयुगी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को दी गई तहरीर में बुजुर्ग दंपत्ति अमीचंद ने आरोप लगाया है कि वह गांव के बाहर एक छोटी सी कटिंग की दुकान पर लोगों के बाल काट कर अपना गुजर बसर करता है घटना रविवार दोपहर की है जब पर है अपनी कटिंग की दुकान पर काम कर रहा था। और उसकी पत्नी घर पर थी उसी दौरान घर पर मौजूद उसके बेटे ने उसके बुजुर्ग पत्नी के साथ कहासुनी करते हुए मारपीट कर दी। पत्नी के साथ बेटे द्वारा की जा रही मारपीट की सूचना पड़ोसियों द्वारा उसको दी गई कटिंग की दुकान से काम छोड़कर जब वह अपनी पत्नी के साथ हो रही मारपीट को लेकर घर पहुंचा। तो कलयुगी बेटे ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए पिटाई कर डाली।
बेटे ने बुजुर्ग माँ बाप को घर से बाहर निकाला पीड़ित बुजुर्ग अमीचंद का आरोप है कि इसके बाद बेटे ने दोनों बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट करते हुए घर की पहली से धक्के देकर उन्हीं को उनके घर से निकाल दिया। बेटे द्वारा मारपीट कर बुजुर्ग दंपत्ति को घर से निकाले जाने के बाद अमीचंद अपनी पत्नी को साथ लेकर पिटाई कर घर से निकालने वाले आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित में तहरीर लेकर कोतवाली खेर पहुंचे। कलयुगी बेटे के खिलाफ बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मां बाप को घर से निकालने वाले कलयुगी बेटे के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।