scriptमंडलीय खेल प्रतियोगिताएं 12 से, नौ दिसम्बर को मिलेंगे फार्म | Sports competition in Aligarh on 12 and 13 December latest news | Patrika News

मंडलीय खेल प्रतियोगिताएं 12 से, नौ दिसम्बर को मिलेंगे फार्म

locationअलीगढ़Published: Dec 08, 2019 09:54:58 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

-दिल्ली की मानव संकल्प वैलफेयर सोसायटी कर रही आयोजन
-ग्रामीण खेल प्रतिभाओं की पहचान के लिए हो रहीं प्रतियोगिताए
-ताईक्वान्डो, कबड्डी व खो-खो में ग्रामीण व शहरी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे

Geetanjali

Geetanjali

अलीगढ़। अलीगढ़ मण्डल की खेल प्रतिभाओं को उड़ान भरने के लिए पंख लगने जा रहे हैं। दिल्ली (Delhi) की मानव संकल्प वैलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आगामी 12 व 13 दिसम्बर को यहां मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ताईक्वान्डो (Taekwondo), कबड्डी (Kabaddi) व खो-खो (Kho-kho)( के ग्रामीण व शहरी प्रतिभाग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

ग्रामीण क्षेत्रों में फैली गरीबी से हो रहा शहर में पलायन और बढ़ रहा बेघरी का दायरा

प्रशासन कर रहा सहयोग

उक्त जानकारी देते हुए सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार की वरिष्ठ अधिवक्ता व आयोजक गीताजंलि शर्मा एडवोकेट ने बताया कि खेल प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए इस आयोजन को लेकर मण्डलीय जिला पुलिस-प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। हाल ही में अलीगढ़ मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर आयुक्त, एसडीएम कोल, अधीक्षण अभियंता (पीडब्लूडी), आरटीओ, सीएमओ, बीएसए, क्रीड़ा अधिकारी आदि के साथ बैठक कर चुके हैं। जिला ओलम्पिक संघ व क्रीड़ा भारती विशेष सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

गर्भावस्था में एनीमिया प्रबंधन से मातृ मृत्यु दर में आयेगी कमी

नौ दिसम्बर को मिलेंगे फार्म

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में ताईक्वान्डों संयोजक भुवनेश शर्मा, कबड्डी संयोजक मौहम्मद अली तथा खो-खो संयोजक विश्व भारती पब्लिक स्कूल को बनाया गया है। प्रतिभागी खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए 9 दिसम्बर को निःशुल्क रूप से विश्व भारती पब्लिक स्कूल (सासनीगेट), साई मार्शल आर्ट एकेडमी (प्रागमिल) आदि से फार्म प्राप्त कर भर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो