scriptStudents clashed during the feast on Sir Syed Day in AMU | AMU: सर सैयद डे पर हुई दावत में छात्र भिड़े, थम नहीं रहा छात्रों के बीच टकराव | Patrika News

AMU: सर सैयद डे पर हुई दावत में छात्र भिड़े, थम नहीं रहा छात्रों के बीच टकराव

locationअलीगढ़Published: Oct 18, 2023 09:11:24 am

Submitted by:

Prateek Pandey

सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में दावत हुई। इसी बीच दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि बात मारपीट और गाली गलौज तक आ गई।

Students clashed during the feast on Sir Syed Day in AMU
सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में दावत हुई। इस दावत में लगभग तीन हजार छात्र खाना खा रहे थे। इसी बीच दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि बात मारपीट और गाली गलौज तक आ गई। बवाल होने के बाद हॉल में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची, सभी जल्दी वहां से निकलने के लिए भागे। छात्रों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.