AMU: सर सैयद डे पर हुई दावत में छात्र भिड़े, थम नहीं रहा छात्रों के बीच टकराव
अलीगढ़Published: Oct 18, 2023 09:11:24 am
सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में दावत हुई। इसी बीच दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि बात मारपीट और गाली गलौज तक आ गई।
सर सैय्यद डे समारोह के बाद जियाउद्दीन हॉल में दावत हुई। इस दावत में लगभग तीन हजार छात्र खाना खा रहे थे। इसी बीच दो छात्रों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना गंभीर हो गया कि बात मारपीट और गाली गलौज तक आ गई। बवाल होने के बाद हॉल में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची, सभी जल्दी वहां से निकलने के लिए भागे। छात्रों के बीच काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
जब पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया।