scriptStudents who came to exam at Aligarh IIMT were brutally beaten by staf | अलीगढ़ IIMT में एग्जाम देने पहुंचे छात्रों को कॉलेज स्टाफ ने बंद करके बेरहमी से पीटा | Patrika News

अलीगढ़ IIMT में एग्जाम देने पहुंचे छात्रों को कॉलेज स्टाफ ने बंद करके बेरहमी से पीटा

locationअलीगढ़Published: May 11, 2022 12:28:17 am

Submitted by:

Dinesh Mishra

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कालेज के स्टाफ ने परीक्षा देने आए स्टूडेंट को बंद करके बुरी तरह से पीटा जिससे उन्हें एडमिट कराने की नौबत आ गई।

Symbolic Photo of Aligarh to Aligarh News
Symbolic Photo of Aligarh to Aligarh News
अलीगढ़ में आईआईएमटी कॉलेज के स्टाफ द्वारा स्कूल के गेट के बाहर अन्य कॉलेज के छात्रों की कॉलेज में बाइक खड़ी करने पर अवैध वसूली की मांग की गई जब छात्रों ने बाइक खड़ी करने को लेकर अवैध वसूली देने से मना कर दिया तो छात्रों के कॉलेज के बाहर खड़ी बाइकों में करने पंचर करने के साथ ही कॉलेज की मालकिन शालिनी महलवार समीर कॉलेज स्टाफ की सरेआम गुंडई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ज्ञान महाविद्यालय कॉलेज के छात्र आईआईएमटी कॉलेज में पेपर देने के लिए पहुंचे थे और अपनी मोटरसाइकिलो को कॉलेज के अंदर ना घुसने देने के चलते छात्र अपनी बाइकों को सड़क किनारे खड़ा कर स्कूल में पेपर देने चले गए। जब छात्र एग्जाम देकर कॉलेज से बाहर निकले तो स्कूल स्टाफ के द्वारा उनके कॉलेज में पेपर देने पहुंचे छात्रों की बाइकों में पंचर कर दिया गया। पेपर के बाद जब छात्र अपनी बाइकों के पास पहुंचे तो उनमें पंचर हुआ मिला। छात्रों का आरोप है कि स्कूल स्टाफ के द्वारा उनके बाइकों जानबूझकर पंचर किए गए। इस बात का जब स्कूल स्टाफ से विरोध किया तो स्कूल स्टाफ ने छात्रों को स्कूल का गेट बंद कर स्कूल के अंदर गिरा कर बेरहमी से पिटाई की गई। छात्रों के स्कूल के अंदर गिरा गिरा कर की जा रही बेरहमी के साथ पिटाई को देख वहां मौजूद छात्रों ने विरोध किया तो स्कूल स्टाफ ने अन्य छात्रों के साथ में मारपीट करते हुए पिटाई कर डाली। स्कूल स्टाफ के द्वारा छात्रों के स्कूल के अंदर की जा रही पिटाई के बाद मौके पर अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। इसके बाद छात्रों से मारपीट के विरोध में एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कालेेज के दोनों गेट पर ताला डाल दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है। मारपीट करने वाले कॉलेज कर्मी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.