जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के आईआईएमटी कॉलेज के स्टाफ के द्वारा कॉलेज में पेपर देने गए दूसरे अन्य कॉलेज के छात्रों के ऊपर अत्याचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पेपर देने गए छात्रों को स्कूल स्टाफ ने कमरे के अंदर बंद कर बेरहमी से पिटाई करते हुए मारपीट की गई हैं। पीड़ित छात्रों ने थाना को क्वार्सी पहुंचकर उनके साथ मारपीट करने वाले आईआईएमटी कॉलेज के लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे पीड़ित छात्रों का आरोप है कि जब वह सुबह कॉलेज में पेपर देने के लिए पहुंचे थे तो उनकी बाइक को गेट के बाहर रोक दिया गया जिसके बाद उन्होंने अपनी बाइक को गेट के बाहर सड़क किनारे खड़ा कर दिया तो इस बात पर स्कूल स्टाफ के द्वारा बाइक खड़ी करने का विरोध किया गया.
छात्रों का आरोप है कि उनके द्वारा कहा गया कि वह कॉलेज में पेपर देने आए हैं तो अपनी बाइक को कहां खड़ा करेंगे इस पर स्कूल स्टाफ ने छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी मोटरसाइकिल के लोहे के नुकीली चीज से पंचर कर दिया जाएगा.
स्कूल स्टाफ के द्वारा दी गई चेतावनी के बाद छात्र अन्य कॉलेजों से पेपर देने के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद छात्र स्कूल में पेपर देने के लिए चले गए और लौटकर वापस आए तो उनकी बाइक में पंचर हुआ मिला. इस बारे में जब छात्रों ने स्कूल स्टाफ से कहा, तो इसी बात पर स्कूल स्टाफ ने छात्रों को कमरे के अंदर बंद कर उनके साथ बेरहमी से पिटाई की गई। इस दौरान ज्ञान महाविद्यालय के बीकॉम फाइनल के छात्र शैलेन्द्र समेत कई विद्यार्थियों को पीटा गया है। डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की परीक्षाएं कराई जा रही हैं।