scriptएएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में जुटे में देशभर के डॉक्टर | Surgery Update 2018 Program in JN Medical Collage Aligarh | Patrika News

एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में जुटे में देशभर के डॉक्टर

locationअलीगढ़Published: Apr 20, 2018 02:29:30 pm

जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम ‘सर्जरी अपडेट 2018’ का आयोजन किया गया।

जेएन मेडिकल कॉलेज
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम ‘सर्जरी अपडेट 2018’ का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य युवा शल्य चिकित्सकों तथा स्नातकोत्तर छात्रों को विभिन्न प्रकार के कैंसर तथा अन्य सर्जिकल रोगों की चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाले आधुनिक शोध कार्यों से परिचित कराना था। इसके आयोजक अध्यक्ष शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुहम्मद असलम थे।

इन डॉक्टर्स ने व्यक्त किए विचार
दो दिवसीय कार्यक्रम में देश की विभिन्न नामचीन संस्थाओं के सर्जरी, सर्जिकल गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी तथा सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर विचार व्यक्त किए। आमंत्रित फैकल्टी सदस्यों में प्रख्यात सर्जन तथा लीवर ट्रांसप्लांट के प्रोफेसर ऐमेरेटस पद्मश्री प्रोफेसर सुमिरन नंदी, पीजीआई लखनऊ के सर्जिकल गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी एवं लीवर ट्रांस प्लांट विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजन सक्सेना, एमएलबी मेडिकल झांसी के शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव सिंहा, केजीएमयू लखनऊ के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अरूण चतुर्वेदी, एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के सर्जिकल गेस्ट्रो इंट्रोलॉजी डिवीजन के अध्यक्ष प्रोफेसर जीआर वर्मा, एम्स भोपाल के पूर्व निदेशक प्रोफेसर संदीप कुमार, केजीएमयू लखनऊ के शल्य चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अभिनव अरुण सोनकर, वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली के प्रोफेसर ऑफ सर्जरी तथा इंडियन जर्नल ऑफ सर्जरी के मुख्य संपादक प्रोफेसर चिंता मनी सहित अन्य नामचीन विशेषज्ञ शामिल थे। कार्यक्रम में जेएन मेडिकल कॉलेज के सभी स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, 85 फीसदी अभ्यार्थी फेल

मुख्य अतिथि को किया सम्मानित
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपने संबोधन में समर स्कूलों के आयोजन तथा मेडिकल साइंस में होने वाली आधुनिक खोजों एवं शोध कार्यों से परिचति होने पर बल दिया। इस अवसर पर कुलपति ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुमरन नंदी की चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो