उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके में शातिर चोरों का आतंक इस कदर मचा हुआ है कि इलाके में चोरी करने वाले शातिर चोर अब सड़कों के किनारे खड़े वाहनों को भी अपना निशाना बनाते हुए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शातिर चोरों का हैरान कर देने वाला एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव बाकनेर निवासी धीरज ने अलीगढ़ पलवल हाईवे गोमत चौराहे स्थित चंडौस मार्ग पर सड़क किनारे खड़े किए गए टेंपो के गायब होने के बाद टेंपो का सुराग नहीं मिलने के चलते मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित में तहरीर लेकर कोतवाली खैर पहुंचा था। मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में पीड़ित टेंपो चालक धीरज का आरोप है कि घटना 15 अप्रैल 2022 देर शाम करीब 7:30 बजे की है। जब वह अपना टेंपो अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित गोमत चौराहे पर सड़क किनारे खड़े करने के बाद अपने घर सोने के लिए चला गया था। आरोप है कि 16 अप्रैल की सुबह आंख खुलने के बाद जब वह चंडौस मार्ग पर खड़े किए गए टेंपो के पास पहुंचा तो उसका टेंपो उस जगह से गायब था। सड़क किनारे खड़ा किया टेंपो गायब देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और उसके होश उड़ गए आनन-फानन में उसने गायब हुए टेंपो को तलाश करना शुरू कर दिया।
जिसके बाद उसने अपने गायब हुए टेंपो के बारे में अपने रिश्तेदारों में भी फोन कॉल कर परिचितों से भी टेंपो गायब होने की जानकारी की गई लेकिन काफी तलाश के बाद में सड़क किनारे खड़ा किया टेंपो का कोई सुराग नहीं लग पाया। टेंपो का सुराग नहीं लगने के चलते पीड़ित धीरज ने कोतवाली खेर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को लिखित में तहरीर दी गई। पुलिस ने पीड़ित टेंपो चालक की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए उसका टेम्पू को चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है तो वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी हुई है।