scriptThe fire destroyed the crop after the hailstorm | ओलावृष्टि के बाद आग ने फसल को किया बर्बाद | Patrika News

ओलावृष्टि के बाद आग ने फसल को किया बर्बाद

locationअलीगढ़Published: Apr 02, 2023 08:42:37 pm

Submitted by:

Khalik Ansari

Aligarh news: अलीगढ़ जिले में जहां एक तरफ ओलावृष्टि और बिन मौसम बारिश ने किसानों की फसल को बर्बाद किया। वही दूसरी ओर आग ने फसल पर कहर ढाया।

aligarh
आग पर काबू पाते किसान
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर क्षेत्र के गांव चोधाना निवासी पीड़ित किसान राजू ओर उसके पड़ोसी के मालिक राघवेंद्र सिंह के खेतों में खड़ी करीब 12 बीघा गेहूं की पकी पकाई फसल में खेतों के ऊपर होकर गुजर रही 11,000 हाईटेंशन लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते बिजली के तारों से चिंगारी निकल कर खेतों में खड़ी फसल में गिर गई। जिसके बाद 11,000 हाईटेंशन लाइन के तारों में हुई इसपार्किंग की उस चिंगारी ने दो किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया और गेहूं की फसल में लगी आग की लपटें भीषण रूप धारण करते हुए आसमान की तरफ उठने लगी। ग्रामीणों की नजर जब खेतों में उठ रहे धुंए और आग की लपटों पर पड़ी। तो ग्रामीण गेहूं की फसल में आग लगी देख सैकड़ों की तादात में अपने-अपने संसाधन लेकर खेतों में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंच गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.