स्कूल चलो अभियान सफल हो रहा प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि शिक्षा में कहा गया है स्कूल चलो अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जाए। गायों के रखरखाव के लिए गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे। गांव में और शहर में पूरी सफाई व्यवस्था हो। जितने भी सामुदायिक शौचालय बने हो उनको ठीक तरह से एक्टिवेट किया जाए। कानून व्यवस्था में प्रत्येक आदमी को न्याय मिलना चाहिए। विशेष तौर से कमजोर वर्ग के जो लोग हैं उनको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ किसी भी गुंडे मवाली से नहीं होनी चाहिए। उनको पूरा न्याय मिले। इस समय भयंकर गर्मी का समय है पेयजल तुरंत उपलब्ध कराया जाए और उसके लिए जितने भी हमारे हैंडपंप हैं या ट्यूबल है जहां कहीं भी बोरिंग की जरूरत है उन सब की रीबोरिंग कराई जाए। बाढ़ के प्रबंध के लिए उन्हें सचेत किया गया है बाढ़ चौकी भी बनाई जाए। और जितने भी तालाब है अलीगढ़ में उनको 15 दिन के अंदर तुरंत तालाबों को भरवाया जाएगा प्राथमिकता के आधार पर। शहर में बिजली पूरी तरह 24 घंटे उपलब्ध कराई जाए कहीं भी उसमें ढलाई ना हो, और गांव में जिस तरह से बना हुआ है उसको सुनिश्चित करें। किसी का कोई उत्पीड़न ना हो। जितनी भी हमारी सड़क के हैं उन सड़कों को तुरंत गड्ढा मुक्त किया जाए। और जो भी विकास कार्य हैं चाहे में सामूहिक विवाह योजना हो जाए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना हो, जो पात्र हैं उनको सामूहिक विवाह योजना में उन को शामिल किया जाए जो पात्र हैं उनको आवास योजना के मकान भी दिए जाए। यह निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
बिजली की समस्या पर कन्नी काट गए मंत्री जी बिजली की समस्या को लेकर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बिजली के लिए यह समस्या कोयले का केवल हमारे प्रदेश में नहीं है यह पूरी दुनिया में है। कोविड की वजह से समस्या हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं जो भी हेड क्वार्टर पर 24 घंटे आबाद रूप से बिजली की पूर्ति होगी और जो भी गांव के लिए व्यवस्था की है 15 घंटे की है गांव में भी बिजली देंगे और 1 तारीख से मुख्य रूप से यह व्यवस्था पूरी तरह की जाएगी। गर्मियों में हमेशा पानी की कहीं ना कहीं कमी तो होती है लेकिन आज निर्देश दिए गए हैं कि चाहे टेंकर लगाने पड़े चाहे रीबोरिंग करानी पड़े पानी की आपूर्ति की जाए।