बारिश के लिए तपस्या: अलीगढ़ में सात दिनों से अग्निधूनी के बीच बैठीं लड़कियां, कल से भारी बारिश की संभावना
Heavy Rainfall: एक ओर जहां देशभर के कई राज्यों में बारिश ने तबाही मचा दी है। वहीं दूसरी ओर यूपी के अलीगढ़ में बारिश के लिए जंगल में लड़कियां तपस्या कर रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने अलीगढ़ में आठ अगस्त से भारी बारिश की संभावना जताई है।
Heavy Rainfall: जंगल में चारों ओर उपले जलाकर बैठी दो लड़कियां, आठ अगस्त से अलीगढ़ में शुरू होगी झमाझम बारिश
Heavy Rainfall: एक ओर जहां देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ का कहर है। वहीं यूपी के अलीगढ़ में बारिश नहीं हो रही। इससे होने से परेशान ब्लॉक गोंडा के गांव गदाखेड़ा के मजरा पिसावा में किसानों की दो बेटियां जंगल में अपने चारों ओर उपलों की अग्निधूनी जलाकर पिछले 7 दिनों से इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तप पर बैठी हुई है। तपस्या स्थल पर भक्तिमय माहौल बना हुआ है और सुबह शाम भजन कीर्तन कर ग्रामीण बच्चियों के तप के फल में वर्षा होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बुधवार को मौसम विभाग ने यूपी के अलीगढ़ में आठ अगस्त से भारी बारिश की संभावना जताई है।
Rain Alert: अलीगढ़ में बारिश नहीं होने से मायूस हो रहे किसान
देश के अधिकांश हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप व्याप्त है। बाढ़ की चपेट में आकर धन हानि होने के साथ जनहानि भी हुई है। वही अलीगढ़ जनपद में बारिश नहीं होने से किसने की धान सहित अन्य फसल सूखने से किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं और किसान और उनके परिवारों के सिर पर फसल बर्बाद होने और भविष्य की चिंता की लकीर साफ देखी जा सकती है।
वही गोंडा ब्लॉक के गांव गदाखेड़ा के मजरा पिसावा में बरसात नहीं होने से परेशान किसान भीमसेन की पुत्री कुमारी दुर्गेश व सतीश सिंह की पुत्री कुमारी शिवानी जंगल में अपने चारों ओर उपलों की अग्निधूनी जलाकर पिछले 7 दिनों से इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तप पर बैठी हुई है।
IMD Rain Alert: लड़कियों की तपस्या से जंगल में मंगल जैसा माहौल
किशोरियों के तपस्या स्थल पर भक्तिमय माहौल हो गया है और ग्रामीणों द्वारा तपस्या स्थल पर टेंट लगाने के अलावा फर्श बिछाकर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। तपस्या पर बैठी बच्चियों व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बरसात नहीं होने,विधुत सप्लाई बाधित रहने व नहरों में पानी नहीं आने के कारण किसानों की फसलों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते किसानों की धान,अरहर, वन, बाजरा आदि फसल सूख रहे हैं। किसान और उनके परिवार फसल की बर्बादी और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इसीलिए पिछले 7 दिनों से दोनो बच्चियों जंगल में तप पर बैठी हुई है। वहीं मजरा पिसावा व आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों ने बच्चियों की तपस्या से निश्चित ही इंद्रदेव के प्रसन्न होकर बरसने की आशा व्यक्त की है।
Weather Forecast: तपस्या करने बैठी लड़कियों ने क्या बताया?
तप पर बैठी दुर्गेश ने बताया कि हम यहां बारिश के लिए बैठे हैं और पास आग लगा दी है। दिन-रात बैठे रहते हैं हम भजन करते रहते हैं हमारे यहां पर बारिश नहीं हो रही है फसल सूख रही है। हाँ, हमारे बैठने से बारिश आ जाएगी हमें इस पर विश्वास है। वहीं शिवानी ने बताया कि बारिश नहीं हो रही है। बारिश के लिए बैठे हैं। फसल सूख रही है हमारी, बारिश पड़वानी है इसलिए बैठे हैं। आज हमें 7 दिन हो गए मंगलवार से बैठे हैं।
बारिश (Rain) नहीं होने से फसल नष्ट होने की कगार पर
गांव के ही रहने वाले ओंकार सिंह ने बताया कि कारण यह है की बरसात हो नहीं रही। नहर आ नही रही है। बिजली आ नहीं रही है। कोई साधन हमारे पास है नहीं, फसल नष्ट हो जाएगी तो हम क्या खाएंगे। इसलिए तप पर बैठी है भगवान का भरोसा कर रहे हैं हम। बच्ची हमारी परमात्मा पर, हम लोग सभी इसलिए बैठे हैं। हम लोग परेशान है की बरसात हो जाए तो खाने का चारा चल जाए। इनको करीब 7 दिन हो गए कल 8 दिन हो जाएंगे।
आठ अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा मौसम अपडेट के अनुसार आठ अगस्त को यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
Hindi News/ Aligarh / बारिश के लिए तपस्या: अलीगढ़ में सात दिनों से अग्निधूनी के बीच बैठीं लड़कियां, कल से भारी बारिश की संभावना