जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली खेर क्षेत्र में शातिर चोरों के द्वारा एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है जहां कोतवाली क्षेत्र के गांव बाकनेर निवासी पुष्पेंद्र के द्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि उसके द्वारा 30 अप्रैल को हरियाणा नंबर की एक बाइक धरमवीर पुत्र राकेश कुमार से खरीदी गई थी। पुष्पेंद्र का आरोप है कि 30 अप्रैल को बाइक खरीदने के बाद वह 4 मई को अपने घर से बाइक पर सवार होकर कस्बा खैर के महाबली कांपलेक्स में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए गया था।जहां लाइब्रेरी में जाने से पहले उसने अपनी बाइक को महाबली कॉन्प्लेक्स से बाहर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के बाद जब बाहर निकला तो कांपलेक्स के बाहर उसके द्वारा खड़ी की गई मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। बाइक को गायब देख उसके होश उड़ गए आनन-फानन में आसपास लोगों से बाइक के बारे में जानकारी करते हुए सभी जगह पर गायब हुई बाइक को तलाश किया गया लेकिन काफी तलाश के बाद भी कॉन्पलेक्स के बाहर से अचानक गायब हुई बाइक का कुछ सुराग नहीं लग पाया। जिसके बाद पीड़ित छात्र पुष्पेंद्र ने कांपलेक्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। तो उसमें उसकी बाइक के पास पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बाहर खड़ी की गई बाइक को चोरी करते हुए नजर आए।
सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरी की वारदात कैद होने के बाद पीड़ित छात्र पुष्पेंद्र ने कोतवाली खैर पहुंचकर उसकी बाइक चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई। पुलिस ने पीड़ित पुष्पेंद्र की तहरीर पर उसकी बाइक चोरी करने वाले अज्ञात चोरों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई है।