scriptचादर चढ़ाकर मांगी सलमान की रिहाई की दुआ | wellwishers chadar on baba barchi bahadur for Salman khan's bail | Patrika News
अलीगढ़

चादर चढ़ाकर मांगी सलमान की रिहाई की दुआ

बाबा बर्छी बहादुर पर चादर चढ़ाकर सलमान के शुभचिंतकों ने मांगी उनकी रिहाई की दुआ।

अलीगढ़Apr 07, 2018 / 12:23 pm

suchita mishra

salman

salman

अलीगढ़। जिले में समाजवादी पार्टी के छात्र नेता मुन्तज़िम किदवई के नेतृत्व में फिल्म अभिनेता सलमान खान की जमानत पर जल्द रिहाई के लिये बाबा बर्छी बहादुर पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी गई। सलमान खान के इन शुभचिंतक का कहना है कि सलमान मानवता की एक मिसाल हैं। उन्होंने पूरे भारत में हज़ारों की तादाद में बेसहारा गरीब लोगों की मदद की है और निरंतर लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।
कमाई का 90 फीसदी गरीबों के नाम
सपा छात्र नेता मुन्तज़िम किदवई का कहना है कि सलमान खान जीती जागती इन्सानियत की एक मिसाल हैं जो अपनी कमाई का 90 प्रतिशत गरीब और बेसहारा लोगों को बांट देते हैं। अपनी सोसायटी ह्यूमन बीइंग द्वारा हृदय रोगी, बच्चों एवं बेसहारा लोगों को निःशुल्क इलाज कराते हैं। यह अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है। छात्र नेता ने बताया कि हमने बाबा बर्छी बहादुर पर चादर चढ़ाकर उनकी जल्द रिहाई के लिये दुआ मांगी।
जल्द किया जाए रिहा
छात्रों का कहना है सलमान खान ने 25 लाख की हृदय जांच करने वाली मशीन जेएन मेडिकल कॉलेज को दी थी। वहीं 50 बच्चों के इलाज के लिए अलीगढ़ में मदद भेजी थी। जिन बच्चों के हार्ट में छेद था, वे ऐसे बच्चों की चिकित्सकीय मदद के लिए आगे आये थे। सलमान खान के शुभचिंतकों ने हाथों में उनका पोस्टर लेकर बरछी बहादुर पर चादर चढ़ाई और उनकी रिहाई की दुआ मांगी। बरछी बहादुर को लेकर मान्यता है कि वहां सच्चे मन जो कुछ भी मांगा जाता है, वो जरूर मिलता है। इसलिए वहां दूर दूर से लोग चादर चढ़ाकर दुआ मांगने आते हैं।
सलमान की लोकप्रियता को धुंधला करने का प्रयास
सलमान खान के समर्थकों का कहना है कि सलमान को फंसाया जा रहा है। काले हिरन के शिकार प्रकरण में सलमान खान को पांच साल की सजा दे दी गई, लेकिन अन्य लोगों को क्लीन चिट मिल गई। सलमान के साथ नाइंसाफी की जा रही है। सलमान की लोकप्रियता को धुंधला करने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर विनोद कुमार गौतम, जीतु बघेल, फुरकान चौधरी, आमिर चौधरी, वसीम राजा, परमांत, यामीन खान, उवैस सेफी, मुकेश कुमार, शहफी, इरफान, मौ0 असद, अकील अहमद खान आदि लोगों मौजूद रहे।

Hindi News / Aligarh / चादर चढ़ाकर मांगी सलमान की रिहाई की दुआ

ट्रेंडिंग वीडियो