scriptWhat action will ADA take at the commercial place | एडीए के रिहायशी फ्लेट में चल रहा है हॉस्पिटल, क्या विभाग करेगा कार्यवाही? | Patrika News

एडीए के रिहायशी फ्लेट में चल रहा है हॉस्पिटल, क्या विभाग करेगा कार्यवाही?

locationअलीगढ़Published: Apr 03, 2023 06:58:39 pm

Submitted by:

Khalik Ansari

Aligarh news: एडीए के रिहायशी फ्लैटों पर चल रहा है, कॉमर्शियल हॉस्पिटल विभाग है बेखबर, क्या होगी ऐसे हॉस्पिटलों पर कार्यवाही।

aligarh
अलीगढ़ विकाश प्राधिकरण अलीगढ़
एडीए के रिहायशी फ्लैटों में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। जो कि एडीए के मानकों के अनुसार नहीं है। ऐसा ही एक मामला शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस के द्वारा विभाग को अवगत कराया कि एडीए के रिहायशी फ्लैटों में प्राइवेट कमर्शियल हॉस्पिटल संचालित है। जब इस हॉस्पिटल इस जानकारी के संदर्भ में शिकायतकर्ता से बात की गई तो शिकायतकर्ता ने बताया कि आइजीआरएस के द्वारा विभाग को सूचित कराया गया था, कि एडीए के रिहायशी फ्लैटों में हॉस्पिटल संचालित है। एडीए से हॉस्पिटल को नोटिस भेजकर जवाब मांगने की बात सामने आई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.