एडीए के रिहायशी फ्लेट में चल रहा है हॉस्पिटल, क्या विभाग करेगा कार्यवाही?
अलीगढ़Published: Apr 03, 2023 06:58:39 pm
Aligarh news: एडीए के रिहायशी फ्लैटों पर चल रहा है, कॉमर्शियल हॉस्पिटल विभाग है बेखबर, क्या होगी ऐसे हॉस्पिटलों पर कार्यवाही।


अलीगढ़ विकाश प्राधिकरण अलीगढ़
एडीए के रिहायशी फ्लैटों में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं। जो कि एडीए के मानकों के अनुसार नहीं है। ऐसा ही एक मामला शिकायतकर्ता ने आईजीआरएस के द्वारा विभाग को अवगत कराया कि एडीए के रिहायशी फ्लैटों में प्राइवेट कमर्शियल हॉस्पिटल संचालित है। जब इस हॉस्पिटल इस जानकारी के संदर्भ में शिकायतकर्ता से बात की गई तो शिकायतकर्ता ने बताया कि आइजीआरएस के द्वारा विभाग को सूचित कराया गया था, कि एडीए के रिहायशी फ्लैटों में हॉस्पिटल संचालित है। एडीए से हॉस्पिटल को नोटिस भेजकर जवाब मांगने की बात सामने आई है।