एएमयू छात्राओं ने रमजान में आखिर कुलपति आवास पर क्यो दिया धरना।
अलीगढ़Published: Apr 03, 2023 06:46:44 pm
Aligarh news: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने खराब भोजन दिए जाने को लेकर कुलपति आवास पर प्रदर्शन किया।


कुलपति आवास पर धरने पर बैठी छात्राएं
रमजान पर एएमयू की हॉस्टल की छात्राओं ने खाने में कंकड़, पत्थर, कीड़े और घुन होने की शिकायत आई है। हालांकि छात्राओं ने हॉस्टल की प्रवोष्ट प्रोफेसर सुबुही खान से जब खाने की क्वालिटी को लेकर शिकायत की, तो प्रवोष्ट पर आरोप है कि वह पर्सनली छात्राओं को टारगेट करती हैं। अजय जुनेजा हॉस्टल के मेंटेनेंस और सेफ्टी का मुद्दा जब उठाते हैं, तो प्रवोष्ट फंड नहीं होने की बात कहती हैं। वही हॉस्टल मैनेजमेंट से नाराज होकर छात्राएं कुलपति के आवास पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची. और कुलपति आवाज के गेट पर धरना देकर बैठ गई. छात्राओं की मांग है कि प्रकोष्ट प्रोफेसर सुबही खान को हटाया जाए. छात्राओं ने बताया कि यहां केवल छात्राओं से प्रॉब्लम पूछी जाती है लेकिन समाधान नहीं होता है।