script‘20 वर्ष जेल की पीड़ा भोगी, गायत्री परिवार ने बदला मेरा जीवन’ | '20 Years of Jail Suffered, Gayatri Family Changed My Life' | Patrika News

‘20 वर्ष जेल की पीड़ा भोगी, गायत्री परिवार ने बदला मेरा जीवन’

locationअलीराजपुरPublished: Oct 15, 2019 06:37:08 pm

Chandra Shekhar Aazad Nagar News : अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति की त्रैमासिक संगोष्ठी में नजरिया भाई ने कहा- गायत्री परिवार के सान्निध्य में रहने से बदल गई सोच’

‘20 वर्ष जेल की पीड़ा भोगी, गायत्री परिवार ने बदला मेरा जीवन’

‘20 वर्ष जेल की पीड़ा भोगी, गायत्री परिवार ने बदला मेरा जीवन’

चंद्रशेखर आजादनगर. जेल में मैं स्वयं के लिए अच्छे-बुरे समय की पहचान नहीं कर सका। अच्छे काम नहीं करने के कारण अपने परिवार से दूर जेल में रहा। गांव में उस समय स्कूल नहीं था तो मेरे माता-पिता ने पढऩे के लिए नहीं भेजा। इसलिए अनर्गल कामों में मेरा समय जाने लगा। मैं इतना भटक गया कि 1987 में हत्या के आरोप में जेल जाना पड़ा। 20 वर्ष जेल की पीड़ा बहुत कठिन होती है। मैं जिस जेल में रहा, वहां गायत्री परिवार द्वारा गतिविधियों का संचालन किया जाता रहा। इससे मैं बहुत प्रभावित हुआ और मैंने पं श्रीराम शर्मा आचार्य को अपना गुरु मान लिया। यह वास्तविकता ग्राम कोरियापान, तहसील चंद्रशेखर आजाद नगर के नजरिया भाई की है, जो उन्होंने गायत्री नवचेतना केंद्र में आयोजित अखिल विश्व गायत्री परिवार की जिला समन्वय समिति की त्रैमासिक संगोष्ठी में व्यक्त की। नजरिया भाई ने बताया, मैं एक छोटे से चित्र को दीवार के सहारे रखक पूजा-उपासना करने लगा। इससे मेरी जिंदगी बदल गई। बीस-पच्चीस वर्ष की सजा के बाद मैं अपने परिवार में लौट सका। अब मेरा मकान है और खेती हो रही है।
संगोष्ठी में नजरिया भाई का मंगल तिलक किया गया और मुख्य अतिथि गोपाल गोशाला नानपुर के संचालक लीलाराम वाणी, गायत्री परिवार के प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ शिवनारायण सक्सेना ने अभिनंदन किया। प्रज्ञा गीत की संगीतमय प्रस्तुति भूरसिंह भिंडे और लालसिंह डोडवा ने दी। जिला समन्वयक संतोष वर्मा ने गायत्री परिवार को अभियान की जानकारी दी। इस अवसर पर गायत्री नवचेतना केंद्र का शुभारंभ किया गया। युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मोहन सिंह डोडवा के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण मुंडला ग्राम के सरपंच और युवा कार्यकर्ता देवेंद्र भयड़ीया को युवा प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे सप्तसूत्री आंदोलन के अंतर्गत साधना आंदोलन प्रभारी सरोज टवली, शिक्षा बाल संस्कार शाला प्रभारी मधुबाला शर्मा, महिला मंडल प्रभारी केशर राठौड़ ने प्रगति से अवगत करवाया। तहसील समन्वयक के रूप में क_ीवाड़ा के राजेंद्र गुप्ता, सोंडवा के रामलाल तोमर, आलीराजपुर के ग्यारसीलाल भाटिया, आजाद नगर के भावेश शाह ने तहसील में किए ार्यों से अवगत करवाते हुए तीन माह की कार्ययोजना प्रस्तुत की। महिला मंडल की कार्यवाहिका निर्मला डावर, डॉ. नरेन्द्र बसेर, सारिका सक्सेना, पापली बाई, ज्योति राठौड़, आरआर खोड़े ने भी विचार व्यक्त किए। व्यवस्था में धर्मेन्द्र कुमार वाणी, बाबूलाल वाणी, प्रकाशनारायण नागर का योगदान रहा। संचालन नवचेतना केंद्र के व्यवस्थापक रामनरेश मिश्रा ने किया। आनंद शाह ने आभार माना।
‘20 वर्ष जेल की पीड़ा भोगी, गायत्री परिवार ने बदला मेरा जीवन’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो