अलीराजपुरPublished: Jul 21, 2023 09:09:53 pm
Shailendra Sharma
gold coins 4 पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने लगाया डरा धमकाकर सोने के सिक्के लूटने का आरोप...ग्रामीणों को गुजरात में मजदूरी के दौरान खुदाई करते वक्त मिले थे सोने के सैकड़ों सिक्के...छिपाकर घर में गाड़कर रखे थे सोने के सिक्के...
gold coins अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने में तैनात 4 पुलिस कर्मियों पर सोने के सैकड़ों सिक्के लूटने के आरोप लगे हैं। बेजडा गांव के ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर सोने के सिक्के लूटने का आरोप लगाते हुए मारपीट का भी आरोप लगाया है। जिन सिक्कों को पुलिसकर्मियों द्वारा लूटने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं वो उन्हें गुजरात में मजदूरी करते वक्त खुदाई में मिलना बताया है। घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर 1 पुलिसकर्मी सहित 4 अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीओपी श्रद्धा सोनकर मामले की जांच में जुट गई है।