scriptकृषि उप संचालक ने किया खाद-बीज दुकान का निरीक्षण | Agricultural seeds and fertilizers by Deputy Director of the shop inspection | Patrika News

कृषि उप संचालक ने किया खाद-बीज दुकान का निरीक्षण

locationअलीराजपुरPublished: Jun 12, 2016 11:51:00 pm

Submitted by:

Gitesh Dwivedi

कृषि अमले ने क्षेत्र में संचालित खाद बीज की दुकान का  निरीक्षण कर संचालको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

Alirajpur

Alirajpur

उदयगढ़ (आलीराजपुर). खरीफ की फसल के लिए किसानों को उचित मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाला आदान प्राप्त हो, इसके लिए कलेक्टर वर्मा के निर्देश व उप संचालक कृषि आलीराजपुर के निर्देशन में उदयगढ़ कृषि अमले ने क्षेत्र में संचालित खाद बीज की दुकान का निरीक्षण कर संचालको को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरआर खोड़े एवं उर्वरक निरीक्षक संदीप रावत ने तिरुपति एग्रो एजेंसी खाद बीज दुकान, रासायनिक उर्वरक, भंडार गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। मक्का बीज का सेम्पल लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कृषि अधिकारियों ने हाट बाजार में आए किसानों को समझाइश दी कि वे सहकारी संस्थाओं, कृषि विभाग तथा लाइसेंसी व पंजीकृत विक्रेताओं से ही सही दाम पर ब्रॉडेड कंपनी के कृषि आदान,खाद-बीज खरीदे तथा पक्का बिल बनवाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो