script‘महात्मा गांधी के अदर्शों को करें आत्मसात’ | Alirajpur Gandhi Jayanti | Patrika News

‘महात्मा गांधी के अदर्शों को करें आत्मसात’

locationअलीराजपुरPublished: Oct 03, 2019 06:15:40 pm

Alirajpur News : चंद्रशेखर आजाद नगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हुआ आयोजन

‘महात्मा गांधी के अदर्शों को करें आत्मसात’

‘महात्मा गांधी के अदर्शों को करें आत्मसात’

चंद्रशेखर आजाद नगर. उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी अखिल राठौड़ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आग्रह किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसएस डोडवे ने गांधीजी के सत्य और अहिंसा तथा एकादश व्रत पर चर्चा की। इस अवसर पर पत्रकार एवं न्यू आदर्श श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष यशवंत जैन ने महात्मा गांधी की जयंती पर उनके स्वच्छता के संदेश को लेकर एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पॉलीथिन मुक्त भारत के अभियान को सार्थक करने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द कर कपड़े के बैग उपयोग करने के लिए संकल्प दिलवाया। फि रोज खान ने भी महात्मा गांधी के जीवन व कार्यों के बारे में बताया। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रो. मुकेश बघेल, प्रो. राजकुमार जमरा, प्रो. निलेश परमार, प्रो. लोकेंद्र मंडलोई, प्रो. सीगदार कन्नौज, डॉ. इंदु डावर, प्रो. शोभाराम वास्केल, प्रो. विनीता डालर, प्रो. प्रकाश वास्के, प्रो. मोहन डोडवे आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफ ल संचालन प्रो. भूरसिंह निगवाल ने किया। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए विद्यार्थियों ने भी अपना योगदान दिया। आभार प्रो. अंतिम रावत ने माना।
बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
आलीराजपुर. नपा द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में नपा स्टाफ एवं नगर में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की शपथ ली। वहां से सभी ने मिलकर नगर में स्वच्छता बनाए रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने के स्लोगन, बैनर एवं नारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर रैली निकाली। रैली ने बस स्टैंड पहुंचकर आम नागरिकों को भी स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्ति की शपथ दिलाई। रैली के माध्यम से नगर के आमजन एवं व्यापारियों से स्वच्छता बनाए रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की अपील की गई। इस दौरान गंदगी फैलाने एवं प्लास्टिक के उपयोग करने पर जुर्माना लगने के नियमों को भी आमजन तक पहुंचाया। रैली में परम इन्फो सोसाइटी ऑफ आइटी सर्विसेस के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्लाग रन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के जिला नोडल अधिकारी कमलेन्द्र गौतम, नपा सीएमओ संतोष चौहान के अलावा रवींद्र वाघेला, सुरेशचंद्र देवड़ा, सुनिल कापडिय़ा, अनिल डोडवे, अरविन्द्र यादव, सवेसिंह, रामस्वरूप साहू, धर्मेन्द्र सोलंकी, जितिन डोडवे, देवेश तोमर, अभिषेक वर्मा, रवि राठौड़, अभिषेक शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो