scriptपांचवीं पीढ़ी की मिसाइल टेक्नोलॉजी से रूबरू हुए विद्यार्थी | Alirajpur, Indian International Science Festival Kolkata | Patrika News

पांचवीं पीढ़ी की मिसाइल टेक्नोलॉजी से रूबरू हुए विद्यार्थी

locationअलीराजपुरPublished: Nov 09, 2019 05:52:50 pm

Alirajpur News : इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में छात्राओं को मिला वरिष्ठ वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन

पांचवीं पीढ़ी की मिसाइल टेक्नोलॉजी से रूबरू हुए विद्यार्थी

पांचवीं पीढ़ी की मिसाइल टेक्नोलॉजी से रूबरू हुए विद्यार्थी

आलीराजपुर. कोलकाता में आयोजित विज्ञान महोत्सव का प्रत्येक दिन एक नई तकनीकी, नई रिसर्च, नई सोच के साथ समाप्त हो रहा है। जैसे-जैसे विज्ञान महोत्सव समाप्ति की ओर अग्रसर है वैसे-वैसे फेस्टिवल में भाग ले रहे सभी विद्यार्थी वैज्ञानिक अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा, बौद्धिक क्षमता के साथ इस महोत्सव के अंतिम चरण के लिए तैयार हो रहे हैं। महोत्सव का तीसरा दिन अनेक रोमांचकारी गतिविधियों से भरा रहा। रक्षा अनुसंधान से सम्बंधित रक्षा विभाग ने डीआरडीओ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के वैज्ञानिकों ने पांचवीं पीढ़ी की मिसाइल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान लड़ाकू विमानों की उन्नत टेक्नोलॉजी का नवीनतम कार्यक्रम दिया जा रहा है। विद्यालय की साइंस समन्वयक एवं प्रभारी असना परी खान छात्राओं को कार्यक्रम की गतिविधियों के लिए तैयार कर प्रत्येक दिन की कार्ययोजना भी पूर्ण कर रही हैं।

विधायक मुकेश पटेल ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष का संभाला पद
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो