scriptपैदल भ्रमण कर नदी का किया सर्वे | alirajpur news | Patrika News
अलीराजपुर

पैदल भ्रमण कर नदी का किया सर्वे

नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए जन अभियान परिषद की टीम जुटी अभियान में

अलीराजपुरMar 15, 2018 / 03:50 pm

अर्जुन रिछारिया

आलीराजपुर. ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण सहभागिता सुनिश्चित करने एवं पूर्व से निर्माण किए गए स्टाप डेम, चेकडेम तालाब आदि की वस्तु स्थिति जानने एवं किस स्थान पर क्या गतिविधि हुई एवं नवीन संरचनाओं का निर्माण किया जा सकता है, कहां-कहां पर गहरीकरण कार्य एवं पौधारोपण किया जा सकता है, इसको लेकर मंगलवार को जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड स्तर पर चयनित नानपुरी नदी का विकासखंड समन्वयक भुवानसिंह गहलोत के नेतृत्व में टीम द्वारा नदी के उद्गम स्थल नाहर खोदरा मोही से लेकर संगम स्थल सुक्कड़ नदी सेजगांव तक पैदल भ्रमण कर संपूर्ण नदी का सर्वे कार्य संपन्न किया गया। सर्वे टीम में मेंटर्स अगरसिंह चौहान नानपुर, सीएमसीएलडीपी छात्र नवल सिंह बघेल सेजगांव, मालसिंह सोलंकी अजंदा, महेश भिंडे कवठू एवं प्रस्फुटन समिति सदस्य भीम सिंह बघेल सेजगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शासकीय विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गई है : विकासखंड समन्वयक भुवानसिंह गहलोत ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में गहराता जल संकट की गंभीर स्थिति बन रही है। इसके समाधान को लेकर कोई ठोस कार्य योजना की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री चौहान की मंशा अनुसार प्रत्येक विकासखंड में एक-एक नदी का चयन कर उसके संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए जन अभियान परिषद को निर्देशित किया है। स्थानीय स्तर पर आवश्यकता एवं उचित वातावरण का निर्माण कर जल संरक्षण एवं नदी पुनर्जीवन हेतु सतत् अभियान चलाकर कार्य करने की आवश्यकता है। आवश्यकतानुसार जल संरचनाओं के निर्माण हेतु संबंधित शासकीय विभागों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
पौधों के संरक्षण के लिए किया श्रमदान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड उदयगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाज कार्य स्नातक बीएसडब्ल्यू के छात्रों ने पंचवन पहाड़ी पर 2 जुलाई 2017 को लगे पौधों के संरक्षण के लिए श्रमदान कर पौधों के आसपास की साफ -सफाई एवं निंदाई, गुड़ाई कर पौधों को पानी देने का कार्य किया।
इस सामूहिक श्रमदान के कार्य में बीएसडब्ल्यू के सभी छात्रों मेंटर्स ने सामूहिक श्रमदान के द्वारा पौधों की सुरक्षा संरक्षण एवं पानी देने का कार्य किया, ताकि पहाड़ी पर लगे पौधे गर्मी में जीवित रह सकंे। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पीएस चौहान, विकासखंड समन्वयक तोलिया डामोर, मेंटर्स अशोक पटेल, वीरेंद्र चंगोड़, मगन सिंह मुजाल्दे ,भारत सिंह गौड़ सहित सभी छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कार्य में सहभागिता की।

Home / Alirajpur / पैदल भ्रमण कर नदी का किया सर्वे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो