script

राष्ट्रीय कूडो में आलीराजपुर के खिलाडिय़ों को स्वर्णिम सफलता

locationअलीराजपुरPublished: May 13, 2019 05:31:57 pm

जिले के 16 खिलाडिय़ों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर भाग लिया, 6 गोल्ड सहित कुल 11 पदक जीते

Alirajpur Kudo players

राष्ट्रीय कूडो में आलीराजपुर के खिलाडिय़ों को स्वर्णिम सफलता

आलीराजपुर. कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में खंडाला (महाराष्ट्र) के डीसी हाईस्कूल कैम्पस में 10वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता एवं 54वीं मिक्स मार्शल आट्र्स प्रशिक्षण कैम्प 5 से 11 मई तक आयोजित किया गया। इसमें 6 गोल्ड, 2 सिल्वर एवं 3 ब्रांज मेडल सहित 11 मेडल जीतकर आलीराजपुर के खिलाडिय़ों ने जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
मार्शल आट्र्स के जिला प्रभारी एवं जिला कराते एसोसिएशन के जिला सचिव भंगुसिह तोमर ने बताया, राष्ट्रीय प्रशिक्षण कैम्प एवं प्रतियोगिता के लिए जिले से 16 खिलाडिय़ों का दल खंडाला के लिए रवाना हुआ था। मुख्य कोच प्रदीप कनाडे एवं महिला कोच शकुन बघेल के प्रतिनिधित्व में खिलाडिय़ों ने 6 से 8 मई तक कूडो की बारीकियों का प्रशिक्षण अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ से प्राप्त किया तथा 9 से 11 मई तक राष्ट्रीय कूडो चैंपियनशिप में भाग लेकर जिले के खिलाड़ी अनंत मिश्रा, श्वेता तोमर, सवर्ण बघेल, आशिता खडिय़ा, सन्नी किराड़ एवं आयुशी सविता ने गोल्ड मेडल जीते। वहीं तनीषा मोरी, रियल गणावा ने सिल्वर मेडल और पुष्पराज ओहरिया, मुकेश प्रजापति व रोबर्ट भूरिया ने कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया। तुषार तोमर, करण भूरिया एवं पुष्पा भूरिया ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी अंतरराष्ट्रीय कूडो विशेषज्ञ व रैफरियों ने जिले के खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
मध्यप्रदेश पहली बार बना ऑलओवर चैंपियन
प्रशिक्षण कैम्प एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 1500 से भी अधिक खिलाडिय़ों ने सहभागिता कर अपना दमखम दिखाया। चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने सबसे अधिक मेडल प्राप्त कर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऑलओवर चेैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। दूसरा स्थान संयुक्त रूप से राजस्थान एवं गुजरात, तृतीय स्थान महाराष्ट्र एवं चतुर्थ स्थान दिल्ली ने प्राप्त किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने पर कलेक्टर शमीमुद्दीन, जिला पंचायत सीइओ राजेश कुमार जैन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग मीना मंडलोई, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, जिला खेल अधिकारी खेल विभाग संतरा निनामा, बेथालाल ओहरिया, धीरेंद्र सविता, रितेश मिश्रा, गुलाबी तोमर, शीला ओहरिया, सुषमा मिश्रा, दीपसिंह मोरी एवं डॉन बास्को एकेडमी के प्राचार्य आदि ने खिलाडिय़ों को बधाई दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो