scriptआइपीएल की तर्ज पर हुई खिलाडिय़ों की नीलामी, असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट 25 से | Asadpura Premier League Cricket | Patrika News

आइपीएल की तर्ज पर हुई खिलाडिय़ों की नीलामी, असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट 25 से

locationअलीराजपुरPublished: Oct 14, 2019 05:30:45 pm

Alirajpur News : स्वामी विवेकानंद विद्यालय में हुई खिलाडिय़ों की नीलामी, 6 टीमों के लिए 87 खिलाडिय़ों का रजिस्टे्रशन

आइपीएल की तर्ज पर हुई खिलाडिय़ों की नीलामी, असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट 25 से

आइपीएल की तर्ज पर हुई खिलाडिय़ों की नीलामी, असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट 25 से

आलीराजपुर. प्रेरणा क्लब असाड़ा राजपूत समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर प्रशांत भाटी की स्मृति में असाड़पुरा प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की तर्ज पर विगत 5 वर्षों से आयोजित किया जा रहा हैं। इस वर्ष यह छठा वर्ष है। इसमें 6 टीमें भाग ले रही हैं। टीम में मां आशापुरा टाइगर्स अंतिम सिंह चौहान, किंग्स इलेवन राजपूत हार्दिक सिंह पंवार, मेवाड़ इलेवन रीतेश सिंह वाघेला, सोलंकी सूरमा शिवदान सिंह सोलंकी, राजपूत प्राइड राहुल सिंह परिहार, राजपूत पैंथर्स दिग्विजयसिंह वाघेला की टीमें शामिल हैं।
87 खिलाडिय़ों का रजिस्टे्रशन : प्रेरणा क्लब संरक्षक उमेश वर्मा व अध्यक्ष अभिजीत सिंह राठौर ने सभी टीम मालिकों व उपस्थित समाजजन का स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों की नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत की। सभी 6 टीमों के लिए 87 खिलाडिय़ों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। सभी खिलाडिय़ों को 14-25 वर्ष, 26-35 वर्ष तथा 35 वर्ष से ऊपर के तीन अलग अलग आयु समूह में बांटा किया गया है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ में खिलाडिय़ों की बोली लगाकर नीलामी की गई। नीलामी में समाज के वरिष्ठजन व अनुशासन समिति के सदस्य दशरथ चंदेल, विजय गहलोत, राजेश राठौर, मानेंद्र गेहलोत, पदम गहलोत, लोकेंद्र गेहलोत, ज्ञानेंद्र गेहलोत, राजेन्द्र राठौर, राघवेंद्र गेहलोत, यशवंत पंवार, धर्मेंद्र चौहान, सर्वेश सिसौदिया, चितल पंवार व अन्य की उपस्थिति में खिलाडिय़ों की नीलामी की गई।
3 दिन तक चलेगा टूर्नामेंट

क्लब के मीडिया प्रभारी राकेश चौहान ने बताया, टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक व विदेश के ग्लासगो, स्कॉटलैंड, लंदन आदि जगह से खिलाडिय़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। सर्वाधिक बोली शुभम गहलोत इंदौर, अनिरुद्ध भाटी, सन्नी छोटा उदयपुर, हार्दिक गहलोत, समर पुणे व अमित भाटी के लिए रही। एपीएल का आयोजन डॉन बॉस्को स्कूल में 25 अक्टूबर से शुरू होगा, जो 3 दिनों तक चलेगा। फाइनल मैच दीपावली के दिन होगा। टूर्नामेंट में 9 मैच होंगे। 6 लीग मैच 8 ओवर के होंगे व सेमीफाइनल व फाइनल 10 ओवर के होंगे। खिलाड़ी नीलामी कार्यक्रम में रिंकेश तंवर, राजेश चंदेल, अंकित भाटी, आशीष वाघेला, सुशील सोलंकी, सुधांशु चन्देल, तनिष्क वाघेला, राजा पंवार आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
आइपीएल की तर्ज पर हुई खिलाडिय़ों की नीलामी, असाड़पुरा प्रीमियर लीग क्रिकेट 25 से
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो