अलीराजपुर

protest : भाजपा नेता ने विधायक कलावती को कहा सूर्पनखा, कांग्रेसियों ने विरोध में हाइवे पर लगाया जाम

बड़वानी भाजपा जिलाध्यक्ष सोनी के विरुद्ध एफआइआर की मांग को लेकर कांग्रेस ने तीन घंटे तक हाइवे पर किया चक्काजामकहा हमारी बहन का अपमान हम सहन नहीं करेंगेकार्रवाई नहीं होने पर जिला बंद के साथ एसपी कार्यालय का घेराव कर चूडिय़ा व साड़ी भेट करने की दी चेतावनी

अलीराजपुरFeb 15, 2021 / 11:16 pm

tarunendra chauhan

road jaam

आलीराजपुर. विगत दिनो जोबट में आयोजित कार्यक्रम में बड़वानी भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी द्वारा मंच से जोबट विधायक कलावती भूरिया के खिलाफ अशोभनीय एवं विवादित बयानबाजी को लेकर जिला कांग्रेस ने सोमवार को विरोध स्वरूप एफआइआर दर्ज करने की मांग को लेकर खंडवा-बड़ौदा हाइवे मार्ग स्थित पुलिस कंट्रोल रूम अजाक थाने के सामने विरोध-प्रदर्शन कर करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं की पुलिस अधिकारियों से कई बार बहस भी हुई।

जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने सोनी पर एफआईआर दर्ज ना होने को लेकर जिला बंद करने के साथ ही एसपी कार्यालय का घेराव कर नवागत एसपी को साड़ी और चूडिय़ां भेंट करने की चेतावनी भी दी। इस दौरान विधायक मुकेश पटेल सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। करीब 3 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद एएसपी बिटटू सहगल, एसडीओपी धीरज बब्बर, जोबट एसडीएम श्यामवीरसिंह, आलीराजपुर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ व तहसीलदार केएल तिलवारे ने कांग्रेस के नेताओं से बंद कमरे में चर्चा कर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए चक्काजाम समाप्त करने का निवेदन किया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

एफआइआर नहीं हुई तो धरने से नहीं उठेंगे
चक्काजाम के पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां से जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर, दाहोद नाका होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम अजाक थाने पर पहुंची। जहां पर कांग्रेसी नेताओ ने बड़़वानी भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी द्वारा सार्वजनिक मंच से जोबट विधायक भूरिया के खिलाफ अशोभनीय एवं विवादित बयानबाजी के विरोध मे सोनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे। अजाक प्रभारी भाकर ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं करते हुए मामले की जांच करने का आश्वासन दिया। लेकिन कांग्रेसी नेता एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। गुस्साए कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने खंडवा-बडौदा हाईवे मार्ग स्थित पुलिस कंट्रोल रुम अजाक थाने के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम पर बैठ गए और जब तक ओम सोनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं होती तब तक धरने पर बैठे रहने की बात कहीं गई।

 

इन्होंने भी किया संबोधित
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर बामनिया, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, शोभना ऊंकार, सुमेरसिंह अजनार ने संबोधित कर विधायक भूरिया के अपमान को लेकर भाजपा नेताओ पर जमकर प्रहार करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षद्धय कैलाश चौहान, मदन डावर, मोहन भाई, तरुण मंडलोई, सानी मकरानी, बापु पटेल, दिलीप पटेल, सोनु वर्मा, मंसुर मर्चेंट, जीतु देवडा सहित बडी संख्या मे कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता व महिलाए तथा पंच-सरपंच मोजुद थे।

विधानसभा में उठाएंगे मामला
विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि बहन कलावती के साथ हुए अपमान को लेकर मे कांग्रेसी विधायको को लेकर आगामी विधानसभा स़त्र में यह मामला पुरजोर तरिके के साथ उठांऊगा, साथ हि मुख्यमंत्री को भी अवगत कराऊंगा।

भूरिया अकेली नहीं पूरी कांग्रेस उनके साथ
चक्काजाम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पटेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जगत मामा बने फिरते है, लेकिन उनके राज मे महिलाओं एवं भांजियो के साथ अपमान हो रहा है। पिछले दिनो जोबट के एक राजनीतिक कार्यक्रम मे बडवानी के भाजपा जिलाध्यक्ष सोनी ने मंच से जोबट विधायक कलावती भूरिया के विरुद्ध टिप्पणी की जो कि अशोभनीय एवं विवादित है। एक आदिवासी विधायक के साथ इस प्रकार की बयानबाजी की जिला कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। भाजपा संगठन को ऐसे लोगो को तत्काल पद से हटाना चाहिए, जो एक आदिवासी महिला विधायक का अपमान करते है। भाजपा के लोग यह ना समझे की कलावती भूरिया अकेली है, जिला कांग्रेस और जिले के हजारो कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.