scriptकट्ठीवाड़ा और चंद्रशेखर आजाद नगर की टीमें रही अव्वल | Chandra Shekhar Aazad Nagar District Level Mowgli Festival | Patrika News

कट्ठीवाड़ा और चंद्रशेखर आजाद नगर की टीमें रही अव्वल

locationअलीराजपुरPublished: Nov 08, 2019 05:37:25 pm

Chandra Shekhar Aazad Nagar Newsजिला स्तरीय मोगली उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन सर प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल आलीराजपुर में किया गया।

कट्ठीवाड़ा और चंद्रशेखर आजाद नगर की टीमें रही विजेता

कट्ठीवाड़ा और चंद्रशेखर आजाद नगर की टीमें रही विजेता

चंद्रशेखर आजाद नगर. जिला स्तरीय मोगली उत्सव का आयोजन सर प्रताप हायर सेकंडरी स्कूल आलीराजपुर में किया गया। इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग में पृथक-पृथक विकासखंड की टीमों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में कट्ठीवाड़ा विकासखंड के छात्र-छात्रा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर उदयगढ़ विकासखंड के छात्र-छात्रा रहे। सीनियर वर्ग में चंद्रशेखर आजाद नगर विजेता तथा कट्ठीवाड़ा विकासखंड के छात्र-छात्रा उपविजेता रहे। जूनियर वर्ग में रिंकू जयेश भिंडे उपविजेता, अनिल मुकाम सिंह, रविना मोहनिया उदयगढ़ विकासखंड से रहे। सीनियर वर्ग में चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर से शारदा भयडिया, पंकेश विजेता रहे। वीरेंद्र तोमर और सोनल प्रवीण कट्ठीवाड़ा उपविजेता रहे। प्रतियोगिता में प्रभारी बद्रीलाल भाटोद्ररा, प्रीतिका राठौड़, ब्रजकुमारी सोनी, रूपाली नायक के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तंवर और विश्वजीत तंवर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की ओर से हेमेंद्र गुप्ता, मालसिंह बामनिया, कट्ठीवाड़ा से कृष्णसिंह, कलावती डेविड आदि शिक्षक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में विजेता उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा बधाई दी गई। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को भ्रमण पर जाने की पूर्व तैयारी की जानकारी को प्रभारी रितिका राठौड़ द्वारा दी गई।
उत्सव में चयनित होकर किया नाम रोशन, छह विकासखंड के सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया
उदयगढ. आलीराजपुर के सर प्रताप उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय मोगली उत्सव चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के छह विकासखंड के चयनित सीनियर व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनसे भौगोलिक, जल-जीवन व पर्यावरण से संबंधित प्रश्न पूछे गए। उदयगढ़ विकासखंड के संकुल केन्द्र कानाकाकड़ के शासकीय माध्यमिक विद्यालय धामन्दा से छात्र अनिल पिता मुकामसिंह व छात्रा रविना पिता भद्दु का राज्य स्तरीय मोगली उत्सव हेतु चयन हुआ। चयन होने पर खण्डशिक्षा अधिकारी रीता डावर, खंड स्रोत समन्वयक रामसिंह सोलंकी, जन शिक्षक इकबाल शेख व प्रधान अध्यापक डेविड सोलंकी तथा समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया तथा छात्रों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

छात्राओं का दल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हुआ शामिल

छात्राओं का दल कोलकाता अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में हुआ शामिल
आलीराजपुर. पटेल पब्लिक स्कूल की पांच छात्राओं का दल कोलकाता में पांचवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फेस्टिवल में भाग लेने पर सभी छात्राएं कोलकाता में उत्साहित हैं। इस आयोजन में शामिल होने के लिए मुम्बई, बेंगलूरु, लखनऊ, अहमदाबाद, चेन्नई और आलीराजपुर के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता रखी गई जिससें पटेल पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अपनी जगह बनाई। सचिन जैन बताया, पांचों छात्राओं का कार्यक्रम में सम्मिलित होना सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है। चेयरमैन महेश पटेल बताया कि जल्द ही स्कूल के छात्र-छात्राएं एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो