scriptमतदाता जागरूकता मैराथन में शामिल हुए बच्चे | Children paticipted in voter awareness marathon | Patrika News

मतदाता जागरूकता मैराथन में शामिल हुए बच्चे

locationअलीराजपुरPublished: Oct 13, 2018 06:03:31 pm

Submitted by:

amit mandloi

चंद्रशेखर आजादनगर में भी हुआ अभियान का आगाज

vote awareness Merathan

मतदाता जागरूकता मैराथन में शामिल हुए बच्चे

कट्ठीवाड़ा. मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत जिले के सभी जनपद मुख्यालय पर वोट फॉर रन व मैराथन दौड़ का आयोजन शुक्रवार को रखा गया। इसके अंतर्गत क_ीवाड़ा में यह रन फॉर वोट, मैराथन दौड़ प्रात: 7 बजे बालक राजेन्द्र आश्रम से प्रारम्भ होकर मुख्य बजार से होते झंडा चौक पर संपन्न हुई। मैराथन में मुख्य कार्यपालन यंत्री गौरव खरे, बीइओ एवं बीआरसी शरद शीरसगर, वरिष्ठ शिक्षक शंकर जाटव, विजय कुुलकर्णी, मनीष पांचोटिया, पंचायत सचिव शिवराजसिंह जाधव, सरफराज पठान, खुरबान तोमर आदि अपनी भागीदारी देते मतदान के महत्व एवं आवश्यकता के बारे में जन सम्मान्य को अवगत करवाया।
चंद्रशेखर आजाद नगर . विधानसभा निर्वाचन के निर्देश के तहत जनपद पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेराथन दौड़ वोट फ़ॉर रन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मेराथन दौड़ के माध्यम से मतदाता जारूकता का संदेश देते हुए अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया । उक्त आयोजन जनपद पंचायत प्रांगण से भुराघटा तक प्रात: 07.00 बजे मेराथन दौड़ आयोजित की गई ।जिसमे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोज निगम ए खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश सिंह एखंड स्रोत समन्वयक शेखर कुलकर्णी एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूल के छात्र छात्राए उपस्थित थे।
जिले में स्थित विभिन्न रेस्ट हाउसों को अधिग्रहित किया
आलीराजपुर. कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने विधानसभा निर्वाचन के लिए नियोजित प्रेक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए जिले में स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस आलीराजपुर ,छकतला, जोबट, चंद्रशेखर आजाद नगर, वन विभाग के रेस्ट हाउस वन काष्ठागार डिपो आलीराजपुर, कट्टीवाडा, बख्तगढ़, सोण्डवा, नर्मदा घाटी विकास निर्मित रेस्ट हाउस ग्राम फाटा, सभी सर्किट हाउस व डाक बंगले विधानसभा निर्वाचन संबंधी अधिसूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन प्रकिृया समाप्त होने तक के लिए अधिग्रहित किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी प्रकार से शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय आलीराजपुर के भू-तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 को विधानसभा क्षेत्र 191 आलीराजपुर के लिए प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं 3 को विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के लिए स्ट्रॉग रूम एवं गणना के लिए तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किया गया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो