अलीराजपुर

कांग्रेस का जनाधार घटता देख कराया हमला

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चुरहट विधानसभा में शिवराजसिंह चौहान पर हमले के विरोध में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

अलीराजपुरSep 05, 2018 / 05:45 pm

amit mandloi

कांग्रेस का जनाधार घटता देख कराया हमला

आलीराजपुर. मप्र की शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा आमजनो के लिए हजारों योजनाएं चलाकर उन्हें सीधे लाभ देने का काम किया गया है। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों विकास कार्य करवाकर जनता को जो सुविधाएं भाजपा सरकार द्वारा दी गई हैं। उससे मप्र की जनता अभिभूत है और वे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर अपना आशीर्वाद दे रही है, जिससे बौखलाकर कांग्रेस हीन हरकत पर आ गई है और मप्र के जन नायक शिवराजसिंह चौहान पर हमला करवाकर अपनी खीज मिटाने का काम कर रही है। कांग्रेसियों को यह आभास हो गया है कि उनकी दाल आने वाले विधानसभा चुनाव में भी नहीं गलने वाली और वे इस वर्ष भी जनता का आशीर्वाद नहीं प्राप्त कर पाएंगे इसलिए कांग्रेसियों द्वारा चुरहट विधानसभा में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को प्राण घातक हमला कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जो निंदनीय है। यह बात क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने कलेक्टर कार्यालय के सामने भाजपा द्वारा आयोजित धरने के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच कहीं।
नारे लगाकर सौंपा ज्ञापन

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान चुरहट में हुए हमले के विरोध में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के समाने फतेह क्लब मैदान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुआ धरना-प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी किशोर शाह, वकीलसिंह ठकराला, नरींग मोरी, अशोक ओझा, एमएस पाकीजा, रिंकेश तवर, प्रतापसिंह सिसोदिया, हितेन्द्र शर्मा, मकू परवाल, कांतिलाल राठौड, गिरीराज मोदी, दीपक शर्मा आदि ने संबोधित किया। संबोधन पश्चात भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर राज्यपाल के नाम एसडीएम अशफाक अली को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन का वाचन किशोर शाह ने किया। आभार नगर मंडल अध्यक्ष निलेश जैन ने माना। इस दौरान आजमसिंह अवास्या, चंदरसिंह चौहान, अभिजीत डावर, दीपक मोदी, हीरालाल शर्मा, दूरसिंह कनेश, रितेश डावर, गिलदारसिंह रावत, राजू मोदी, मेहूल जैन, सुधांशु चंदेल, दीपक परिहार, रोहित राठौड़, सिद्धार्थ जैन आदि मौजूद थे।

Home / Alirajpur / कांग्रेस का जनाधार घटता देख कराया हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.