scriptअपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाएं : पटेल | Curb on crime incidents : Patel | Patrika News

अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाएं : पटेल

locationअलीराजपुरPublished: Jul 06, 2019 05:51:37 pm

जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

Mahes patel

अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाएं : पटेल

आलीराजपुर. नगरीय क्षेत्र में हो रही आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और गुंडा तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने संबंधी मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसपी विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर आपराधिक घटनाओं से अवगत करवाते हुए उन पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष ओम राठौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल थेपडिय़ा, खुर्शीद अली दीवान, शंकर बामनिया, सानी मकरानी,आईटी सेल के इरफान सहित अन्य कांग्रेसीजन उपस्थित थे।
एसपी श्रीवास्तव को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि आलीराजपुर नगरीय क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि वे हथियार लेकर खुलेआम नगर में घूमते हैं और नगरवासियों पर जानलेवा हमले कर रहे हैं। अभी हाल ही में साईं सिटी और एसपी कार्यालय के समीप कुछ बदमाश युवकों ने घर के बाहर बैठे युवक पर हथियार से मारपीट की और जानलेवा हमला हर उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इसके अलावा कुछ दिनों पूर्व कुम्हार मोहल्ले में भी बदमाशों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके अलावा दाहोद नाके पर पुलिस यातायात थाने के समीप दिनदहाड़े एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। नगर में बाइक चोरी की घटनाएं भी बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। मारपीट और चोरी की घटनाएं नगर में आम बात हो गई हैं। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। नशे में चूर होकर हथियारों के साथ नगर में बेखौफ घूमते हैं और चोरी, मारपीट, धमकी और जानलेवा हमले जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इन आपराधिक वारदातों से नगर क्षेत्र में आम जनता में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाए। ज्ञापन में नगर में बंद पड़े सीसी टीवी कैमरों को चालू करने की मांग भी की गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी आवश्यक सुझाव भी एसपी को दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो