scriptप्रतियोगिता में अधिक पशुपालकों को करें शामिल : पटेल | Do more to the cattle-farmers in competition : Patel | Patrika News

प्रतियोगिता में अधिक पशुपालकों को करें शामिल : पटेल

locationअलीराजपुरPublished: Jan 18, 2019 05:33:37 pm

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

Gopal awards

प्रतियोगिता में अधिक पशुपालकों को करें शामिल : पटेल

आलीराजपुर. जिला स्तरीय गोवंशीय एवं भैंस वंशीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि विधायक मुकेश पटेल एवं विशेष अतिथि के रूप में जिल पंचायत सीईओ एमएल त्यागी उपस्थित हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा, आगामी वर्ष में उक्त प्रतियोगिता का व्यापक प्रचार प्रसार करके प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पशुपालकों को शामिल कराने के प्रयास किए जाए। इससे अधिक से अधिक कृषकों का पशुपालन तथा उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोड़ा जा सके। उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए हरसंभव सहयोग की बात कही। जिला पंचायत सीईओ त्यागी ने कहा उक्त प्रतियोगिता से पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलता है। इससे पशुपालकों को दुुग्ध उत्पादन से आजीविका एवं क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि होगी। उन्होंने अधिक से अधिक कृषकों से पशुपालकों हेतु प्रयास करके दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र और आजीविका स्थापित करने के लिए विशेष प्रयास का आह्वान किया। कार्यक्रम को पर्वतसिंह राठौर, खान, नरेन्द्र तोमर,अमरेन्द्रसिंह ने भी संबोधित किया।
पशु पालकों का किया सम्मान
प्रतियोगिता में पशुओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पशुुपालकों को सम्मान मिला। इसमें गाय वंशीय गोपाल पुरस्कार में जिला स्तर पर प्रथम छाया अमरेंन्द्रसिंह गेहलोत आलीराजपुर, द्वितीय माधोसिंह रेमला कस्बा जोबट, तृतीय धुलीबाई गुमान को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार जितेन्द्र नाथुलाल, अर्जुन मसानिया, लक्ष्मीनारायण राठौड, कमल राठौड, कलमसिंह सेकडा, कैलाश अग्रवाल एवं नरेन्द्र गुजराती को दिया गया। भैंसवंशील गोपाल पुरस्कार में प्रथम मुकेश राठौड, द्वितीय ब्रजेन्द्रसिंह गेहलोत, तृतीय प्रेमसिंह गुलिया रहे। सांत्वना पुरस्कार इस्माइल याकूब, कलमसिंह वेस्ता, कमलेश राठौड, सुल्तान मोहम्मद हुसैन, मुकेश गणपत, सावलसिंह भुवानसिंह एवं भुपेन्द्र गवली को दिया गया। विधायक पटेल एवं सीईओ त्यागी ने प्रतियोगिता में सम्मिलित गायों और भैसों का अवलोकन करते हुए पशुपालकों से भी चर्चा की।

आनंद उत्सव : पंतगबाजी की, गिल्ली-डंडा भी खेला
आलीराजपुर. आनंद उत्सव के तहत जोबट नगर परिषद में विभिन्न आयोजन हुए। उक्त आयोजनों के तहत 14 जनवरी को पतंगबाजी और गिल्ली डंडा का आयोजन हुआ। वहीं 15 जनवरी को भजन संध्या का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष रमीला चौहान, नपं सीएमओ अब्दुल सादिक शेख, सुनील कापडिय़ा, दीपक भाटी सहित अन्य नगर परिषद कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। राजू कोबे एवं जयंती राठौर ने भजन संध्या में मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। आनंद उत्सव के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न आयोजन आयोजित हो रहे हैं। इनमें आमजन को जोडकर उक्त आयोजन किए जा रहे हैं।

Anand Utsav
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो