scriptउपभोक्ताओं को जागरूक करने का  करें प्रयास | Efforts to make consumers aware | Patrika News

उपभोक्ताओं को जागरूक करने का  करें प्रयास

locationअलीराजपुरPublished: Mar 16, 2019 05:44:34 pm

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस के आयोजन में कलेक्टर ने कहा

Alirajpur collector

उपभोक्ताओं को जागरूक करने का  करें प्रयास

आलीराजपुर. विश्व उपभोक्ता दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के ऑडीटोरियम में हुआ, जिसमें कलेक्टर शमीमुददीन मुख्य रूप से मौजूद हुए। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले में उपभोक्ता जागरूकता के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, उपभोक्ता किसी भी सेवा या सामग्री को लेते हैं, उसके प्रति उनमें सजगता होना आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि उपभोक्ता जन जागरूकता के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। आम उपभोक्ता जब जागरूक होगा तथा उसे नियमों की जानकारी होगी, तभी वह सेवा या सामग्री संबंधित शिकायत दर्ज करा पाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में मुख्य बाजार, ग्रामीण हाट बाजार आदि में विशेष जन जागरूकता शिविरों के माध्यम से आमजन को उपभोक्ता संरक्षण संबंधित जानकारियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने विभिन्न मानकों संबंध जानकारी देते हुए जन जागरूकता के लिए विशेष प्रयास किए जाने की बात कही। कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी बीएस सोलंकी, जिला खाद्य अधिकारी एसएस मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न सेवा प्रदाता, आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया। कार्यक्रम में मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला खाद्य अपमिश्रण अधिकारी जादोन, नापतौल विभाग के निरीक्षक संजय गोयल, पेट्रोल पम्प मैनेजर शर्मा, गैस एजेंसी संचालक शोभना ओंकार व अन्य ने भी अपने विचार रखे।
वादों को पूरा करने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर जुट गई है: जोशी
आलीराजपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त मथुरादास जोशी व सहप्रभारी राजेश पटेल आलीराजपुर पहुंचे। न्होंने स्थानीय पटेल फॉर्म हाउस पर कांंग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में मुख्य तौर पर जिला कांग्रेेस, ब्लॉक, शहर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, मंडलम, सेक्टर पदाधिकारियों एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधि मौजूद थे। प्रभारी जोशी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशानुसार कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए वचन पत्र के अनुरूप किए वादे पूरे करने में युद्धस्तर पर कमलनाथ सरकार जुट गई है। किसानों के कर्जे सहित अनेक वादे कम समय में पूर्ण किए है, इसके प्रचार-प्रसार के लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक कांग्रेस की बात पहुंचाना है। बैठक में युवा कांग्रेस अध्यक्ष शंकर बामनिया, राजेश चौधरी, खुर्शिद दिवान, लइक मोहम्मद, भूरसिंह डावर, मदन डावर, सर्वेश सिसौदिया, इशाक मंसूरी, अनिल थेपडिय़ा, सुरेश शारडा, राहुल परिहार, मिथिलेश सरपंच, सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे।

alirajpur
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो