अलीराजपुर

प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं माने व्यापारी तो दुकानें कर दी सील

9 दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर दी चेतावनी, लॉकडाउन में कई लोग बाज नहीं आ रहे

अलीराजपुरMay 14, 2020 / 11:45 pm

kashiram jatav

प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं माने व्यापारी तो दुकानें कर दी सील

आलीराजपुर. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित दुकानदारों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक व्यवसाय करने की छूट दी है। इसका लाभ लेते हुए वे दुकानदार भी दुकानें खोलकर बैठ गए जिन्हें अनुमति नहीं है। इसके चलते प्रशासन ने चेतावनी के बाद भी दुकान खोलने पर सील कर दी।
पुलिस प्रतिदन सुबह माइक पर सख्त चेतावनी के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन का अलाउंस कर रही है। इसके बाद भी ना तो दुकानदार और ना ही खरीददार इस बात को समझ पा रहे। आलीराजपुर एसडीएम विजय मंडलोई, नपा कर्मचारी एवं पुलिस प्रशासन ने नगर की 9 दुकानों पर जुर्माना ठोककर उन्हें सख्त चेतावनी दी गई साथ ही नीम चौक स्थित एक दुकान को सील भी किया गया।
चांदी और कपड़े की दुकानें भी खोल ली : जिला प्रशासन ने किराना, दुध, सब्जी,फल,दवाईया, कृषि संबंधी सामाग्री, कियोस्क सेंटर सहित अन्य ऐसी जरूरी दुकानदारो को व्यवसाय करने की छूट दी है। लॉक डाउन में दी गई छूट का फायदा उठाते हुए चांदी एवं कपड़े के व्यवसायीा भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करते हुए व्यवसाइय कर रहे हैं। इसके बाद एसडीएम ने इन दुकानदारों पर कार्रवाई र्की। जब से प्रशासन द्वारा जिले में व्यवसाय की छूट दी है। तब से नगर के व्यापारी जोर शोर से व्यवसाय में इस तरह से व्यस्त है कि वे कोरोना संक्रमण को भी भूल चुके हंै एवं व्यवसाय करने में मस्त होकर खुद की जान के साथ खिलवाड़ करने पर आमदा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा चालानी कार्रवाई करने से हो सकता है कि उनकी बुद्धि जागृत हो और वे अपनी जान की कीमत समझने लगे।
मुनादी के बाद भी नहीं मान रहे दुकानदार: बुधवार रात्रि को पुलिस प्रशासन के वाहन से नगर में इस बात को लेकर एलाउसमेंट किया था कि जो दुकानदार दुकाने खोल रहे हंै वे सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे। साथ ही दुकानदारों को इस बात के लिए भी ध्यान रखने को कहा गया था कि ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उनके यहां से सामग्री क्रय करें, लेकिन गुरूवार को सुबह से ही दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। इसकी चेतावनी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दी गई। जिसे दुकानदारों द्वारा अनसुना किए जाने के बाद चालानी कार्रवाई की गई। वहीं खंडवा बड़ोदा मार्ग पर हार्डवेयर की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है।
बैंको और कियोस्क सेंटरो में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेसिंग का पालन
नगर के अधिकतर बैंको और कियोस्क सेंटर पर हितग्राहियों की भारी भीड़ रोजाना उमड़ रही है लेकिन वहां पर सोशल डिस्टेसिंग पालन नहीं किया जा रहा है। हालकि बैंको के अंदर जाने वाले ग्राहकों को सख्ती के साथ बाहर ही खड़ा रखा जा रहा है लेकिन बंैक के द्वारा उनके भवन के बाहर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रही है। जिसके चलते खुल्लम खुल्ला सोशल डिस्टेसिंग की धज्जीया उड़ रही है। वहीं कियोस्क सेंटरो पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है साथ ही यहां पर सोशल डिस्टेंस नहीं दिख रहा है।
्रइन दुकानदारों पर लगा जुर्माना
एसडीएम विजय मंडलोई के मार्गदर्शन में चंादी व्यवसायी सपन जैन पर 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। वहीं सुरेन्द्र जैन पर 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। प्रतापगंज मार्ग स्थित सिलवर फायनेंस पर 5 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। सिनेमा चौराहे पर होटल एवं एव्हरफे्रश की 2 दुकानों पर 2500 रूपए प्रति दुकान के हिसाब से चालानी कार्रवाई की गई। वहीं महुआ व्यापारी अंकुश राठौड पर 500 एवं ध्रुवराज पार्लर पर 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। इन सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। साथ ही नगर में अनेक दुकानदार को समझाइश दी गई। इन्हें अपनी दुकान के आगे गोल घेरा बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ ही सेनेटाइजर या साबुन और पानी की बाल्टी दुकान के बाहर रखे। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार केएल तिलवारे, नायब तहसीलदार शशांक दुबे, पटवारी किशोर बेरागी सहित पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे।

Home / Alirajpur / प्रशासन की चेतावनी के बाद भी नहीं माने व्यापारी तो दुकानें कर दी सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.