अलीराजपुर

आबकारी विभाग ने की 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग

सेजावाड़ा में गुजरात बॉर्डर से लगी सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान को किया चेक

अलीराजपुरSep 17, 2018 / 05:38 pm

amit mandloi

आबकारी विभाग ने की 50 से अधिक वाहनों की चेकिंग

चंद्रशेखर आज़ाद नगर. आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर व एसपी के निर्देश के बाद चंद्रशेखर आज़ाद नगर, बरझर, सेजावाड़ा में किराना दुकानों, ढाबों, सरकारी शराब की दुकानों पर जांच की कार्रवाई की जा रही है। रविवार को सेजावाड़ा में गुजरात बॉर्डर से लगी सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान को एसडीएम राजेश मेहता एवं आबकारी उपनिरीक्षक गंभीरसिंह वास्कले ने टीम के साथ चेक किया। यहां पर स्टॉक रजिस्टर व गोडाउन में रखा माल चेक कर शराब की बोतलों के बेच व समय-सीमा की जांच की। एसडीएम ने चेकिंग के दौरान दुकान के सेल्समेन को लिमिट से ज्यादा शराब ग्राहकों को नही देने व समय सीमा में दुकान खोलने व बंद करने के निर्देश देते हुए स्टाक रजिस्टर कम्प्लीट रखने को कहा।
वाहनों की चेकिंग : एसडीएम एवं आबकारी की टीम ने गुजरात बॉर्डर पर पहुंच कर गुजरात की ओर से आने-जाने वाले 50 से अधिक वाहनों को चेकिंग की और चालको को हिदायत देते हुए अवैध परिवहन नहीं ंकरने के निर्देश दिए।
वाहनों की चेकिंग, 41 चालान बनाए
आलीराजपुर. प्रशासन द्वारा आगामी आनें वाले त्यौाहारों एवं विधानसभा चुनाव 2018 को द़ष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक में वाहनों पर लगे हूटर, वाहनों के मोडिफिकेशन, झंडेे, बैनर के संबंध में समझाइश एवं निकालने को लेकर निर्णय लिए गए थे। इसी कड़ी में नानपुर थाना क्षेत्र के तहत सांई मंदिर रोड पर वाहनों की चैकिंग की गई।
आरटीओ यातायात एवं थाना नानपुर पुलिस विभाग ने संयुक्त चैकिंग कार्रवाई के दौरान कुल 41 चालान बनाए बनाकर 15 हजार रूपए समन शुल्क वसूला। चैकिंग के दौरान वाहनों की नेमप्लेट, काली फिल्म, हूटर, माइक एवं ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। एसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया पुलिस के समझाइश देने के उपरांत भी वाहन मालिकों के द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है । पुलिस द्वारा इस संबंध में लगातार जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है। जो भी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया है उनके विरूद्ध कार्रवाई नियमानुसार जारी है। कार्रवाई के दौरान आरटीओ निर्मल कुमरावत, यातायात प्रभारी शिवम गोस्वामी एवं थाना प्रभारी नानपुर व टीम मौजूद थी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.