scriptTriple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या | father, mother and son murder in alirajpur | Patrika News
अलीराजपुर

Triple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सनसनीखेज हत्याकांड से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।

अलीराजपुरSep 12, 2019 / 06:04 pm

हुसैन अली

Triple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या

Triple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या

आलीराजपुर. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सनसनीखेज हत्याकांड से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जमीन विवाद को लेकर आरोपी परिवार के लोगों में इतना आक्रोश था कि आरोपियों ने पहले तो स्कूल के किचन शेड में सोए हुए पुत्र को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पास के ही घर पर सो रहे धमेन्द्र के माता-पिता जाग गए। पिता बीच बचाव के लिए पहुंचे तो उन पर फालिए से ऐसा वार किया कि सिर धड़ से अलग हो गया। मां पर भी हमला कर उनकी जान ले ली।
Triple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या
जिला अस्पताल में लग गई भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान विपुल श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मयबल के मौके पर पहुंचे। गोली से गंभीर घायल धर्मेंद्र वास्कले को रात में ही जिला अस्पताल रैफर किया गया, किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक निजी वाहन में पिता लटू, माता हजरीबाई और बेटे धर्मेंद्र का शव पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिला चिकित्सालय में बड़ी संख्या में ग्रामबणों की भीड़ जमा हो गई। सोंडवा थाना प्रभारी सुनिता मंडलोई,उप निरीक्षक बीएस धमावत व उमराली चौकी प्रभारी उनी अंकिता जाट ने बताया कि आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Triple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या
विधायक ने भी ली घटना की जानकारी

क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल व पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान भी जिला चिकित्यालय पहुंचे व परिवार के सदस्यों व पुलिस अधिकारियों से घटना के संबध में जानकारी ली। पुलिस कार्रवाई के बाद तीनों शवों का पीएम डॉ. संजय सोलंकी व डॉ. केसी गुप्ता की पैनल ने किया। पीएम होने के बाद तीनों के शवों को परिजनों के सुर्पद कर दिया। तीनों का अंतिम संस्कार ग्राम भोरण में कर दिया गया।
must read : यूनिवर्सिटी के गणेश विसर्जन कार्यक्रम में चले चाकू, घबराए छात्र, मची अफरा-तफरी

पत्नी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

धमेंद्र का शव का रात में ही जिला अस्पताल लाया गया। वहीं लटू व हजरीबाई के शव को लेकर परिजन सुबह पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल पहुंचे। विधायक मुकेश पटेल पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान,दीलू पटेल,पूर्व जनपद अध्यक्ष भुवानसिंह बामनिया,रिकेश तवर, भाजपा मिडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा, कांग्रेस विधायक मिडिया प्रभारी आशुतोष पंचौली, सहित अन्य लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। धर्मेन्द्र की पत्नी अपने छोटे बच्चे को लेकर बिलख रही थी। अन्य परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या से हर किसी की आखें नम हो गई थी।
must read : 24 फ्लैट की चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, घबराए लोग पड़ोस की छत पर कूदे

जमीन विवाद में कोर्ट के फैसले के बाद से रंजिश थी

एसडीओपी धीरज बब्बर ने पत्रकारों को बताया कि आरंभिक जांच में पता चला है कि इस जघन्य हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद है। ग्रामीणों के अनुसार भगोरिया त्यौहार के समय जमीन विवाद के आए फैसले में पीडि़त पक्ष के हक में जमीन होना बताया गया था। तभी से आरोपी पक्ष इनसे रंजिश रखे हुए था।

Home / Alirajpur / Triple Murder : बेटे को मारी गोली, पिता आए तो धड़ से अलग कर दी उनकी गर्दन, मां की भी हत्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो