scriptविघ्नहर्ता के दर्शन के लिए उमड़ रहे लोग | Ganesh utsav | Patrika News

विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए उमड़ रहे लोग

locationअलीराजपुरPublished: Sep 22, 2018 05:42:43 pm

Submitted by:

amit mandloi

रोज शाम लग रहे तरह-तरह के पकवानों के भोग, विधायक माधोसिंह डावर ने की आरती

ganesh utsav Aazad nagar

विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए उमड़ रहे लोग

चंद्रशेखर आजाद नगर. नगर में चल रहे गणेशोत्सव के तहत रोज गणेश मंडलों द्वारा धूमधाम से संध्या महाआरती कर भोग प्रसादी लगाया जा रहा है । प्रसादी के लिए रात 11 बजे तक भंडारे चालू रहने से हजारों भक्तजन आते है । नगर में राम मंदिर चौराहा,नया बाजार, सोनी मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला, कालिका मंदिर मार्ग, बेरियर,आलीराजपुर-दाहोद मार्ग आदि स्थानों पर गणेश स्थापना बड़े उत्साह के साथ की गई।
प्रतिदिन प्रसादी के रूप में मीठे व नमकीन पकवानों का भोग लगाया जा रहा हैं। मां कालिका मंदिर पर विधायक माधोसिंह डावर, नगरपरिषद अध्यक्ष निर्मला डावर सपत्नीक ने पहुंच कर महाआरती की व आशीर्वाद लिया । सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मां जगरानी देवी ग्रुप के नन्हें -मुन्ने बालक बने हैं जो स्वयं के व्यय से प्रसादी भंडारे कर रहे है ं। ग्रुप द्वारा नवरात्रि की रिहर्सल भी शुरू कर दी गई है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति
झकनावदा. राष्ट,ीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के तत्वावधान में नीम चौक में विराजमान आयोग के राजा गणेशजी की गुरुवार को पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया व आयोग के प्रदेश प्रभारी किर्तीष जैन एवं अतिथियों ने सामूहिक महाआरती उतारी। इस मौके पर धार जिले के बोला के सुप्रसिद्ध गायक सुशील बैरागी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। अक्षरा सोनी ने फेन्सी डेस के माध्यम से मां सरस्वती के सभी को दर्शन कराए। मुख्य अतिथी विधायक निर्मला भूरिया, कीतिश जैन, भूपेंद्रसिंह सेमलिया, दुर्गा पडिय़ार, पारस जैन, शैतानमल कुमट, जयंतीलाल कोटडिया, मंगलेश्वरदास बैरागी, सिंगर सुशील बैरागी,अभय वोहरा का आयोग के सदस्यों ने स्वागत् किया। फेन्सी डेस में गणेशजी, शंकर भगवान, अंजनी के लाल हनुमान,श्री कृष्ण, हीरो के रूप् में नन्हे मुन्ने बच्चो ने शानदार प्रस्तुतियां दी। युगल व एकल डांन्स में भी बच्चे पीछे नही रहे। कई सराहनीय कार्य करने वाले आयोग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट व गोपाल विष्वकर्मा का विधायक निर्मला भूरिया व प्रदेश प्रभारी किर्तीश जैन ने शॉल व आयोग का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

Aazad nagar ganesh utsav

गरबा रास की प्रस्तुति दी
आलीराजपुर. स्थानीय केशव नगर स्थित कॉलोनी में गणेश उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिसमें बच्चे सहित महिला-पुरुष उत्साह पूर्वक हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार की रात को पंडाल में सुगम संगीत और गरबा रास का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों सहित महिला पुरुषों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस दौरान गीत और गरबा रास की की मनमोहक प्रस्तुति दी। महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। गायकों ओर नृत्य कलाकार की प्रतिभा से अभिभूत दर्शकों और पालकों ने ताली बजाकर सभी का उत्साहवर्धन किया। यहां आयोजित हो रहे कार्यक्रम को देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।

Alirajpur Ganesh utsav
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो