scriptगणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजा नगर, घर-घर विराजे गणराज | Ganguja Nagar, home-house, Varanje Ganaraj, from the cheers of Ganpati | Patrika News

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजा नगर, घर-घर विराजे गणराज

locationअलीराजपुरPublished: Sep 13, 2018 10:31:11 pm

गणेशोत्सव : सकल विघ्नकर दूर हमारे की प्रार्थना के साथ घर-मोहल्लों में विराजे गणपति, नगर सहित क्षेत्रों में १० दिनी गणेश महोत्सव का पर्व शुरू

aa

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजा नगर, घर-घर विराजे गणराज

आलीराजपुर. गुरूवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश जी की स्थापना विधि विधान और धूमधाम से उत्साहपूर्वक की गई। शुभ मुर्हूत में भगवान गणेश को स्थापित किया गया। समितियों द्वारा ढोल डामाकों, डीजे और बैंड के साथ बप्पा को नगर भ्रमण कर अपने-अपने पंडाल में स्थापित किया गया। १० दिनों तक समितियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम भी किए जाएंगे। चल समारोह में गणपति बप्पा मोरिया, चार लड्ड चोरिया, गणपति बाबा मोरिया शंकरजी का पोरिया जैसे जयकारों व अबीर-गुलाल के बीच नाचते-गाते युवक-युवतियों की टोलियों ने उत्साहित माहौल के बीच भगवान गणेश को स्थापित किया। पंडाल में पहुंचने के बाद भगवान गणेश की आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया।
पंडालों में विधि विधान से विराजे गणनायक
घरों में भगवान की स्थापना करने के बाद महिला-पुरूष बच्चें-युवा हर वर्ग के लोग सार्वजनिक पंडलों पर पहुंचे। सार्वजनिक पाण्डलों में भगवान की मूर्ति बैंड बाजों और ढोल डमाकों के साथ चल समारोह के रूप में लाई गई। दोपहर पश्चात झंडाचौक मित्र मंडल, पोस्ट आफिस चोराहा स्थित विनायक ग्रुप, वीटी रोड़ स्थित पीपलेश्वर महादेव गणेश उत्सव समिति,प्रतापगंज मित्र मंडल, असाड़ा राजपूत समाज, महाराष्ट्रीयन समाज, एमजी रोड़ मित्र मंडल, आमला लाइन मित्र मंडल, एसएफ जवान मित्र मंडल, कुआ फलिया, सहयोग कॉलोनी के अलावा, माली मोहल्ला अन्य सार्वजनिक मंडलों द्वारा चल समारोह के साथ भगवान गणेश को लाया गया एवं आकर्षक पंडालों में स्थापना की गई।
गली-मोहल्लों में धूमधाम से स्थापना
गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से नगर का वातावरण गजाननमय हो गया। शुभ कार्यो के देवता को गुरूवार को हजारों भक्तों द्वारा ढोल-डमाकों के साथ अपने घर लाने के लिए निकले। इस दौरान कोई भगवान को वाहनों में बैठा कर ले जा रहा था तो, कोई ठेलों पर कई श्रद्धालुओं ऐसे भी दिखाई दिए जो अपने मस्तक पर मंगलमूर्ति को सवार कर ले जा रहे थे। गणेश चतुर्थी पर नगर के गली-मौहल्लों से लेकर मुख्य मार्गो तक सिद्धिविनायक के भक्तणत आनंदोत्सव मनाते नजर आए। नगर के गली मोहल्लों में भगवान की धूमधाम से स्थापना की गई।
देर रात तक चला स्थापना का दौर
जिला मुख्यालय सहित जिले में अनेक स्थानों पर हर्षोल्लास के साथ पारंपारिक तरीके से पूर्ण विधि-विधान के साथ अष्टविनायक की स्थापना की गई। कई लोग दुकानों पर मंगल करण की मूर्तियां लेने के लिए पहुंचे। घर ले जाकर भगवान की स्थापना की।
बीजेपी कार्यालय पर विधायक ने उतारी आरती
गणेश चतुर्थी के अवसर पर 10 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमा भाजपा जिला कार्यालय पर स्थापित की गई। इस अवसर क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान द्वारा विधि विधानपूर्वक भगवान की प्रतिमा की पुजा अर्चना कर आरती उतारी। इसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री रिंकेेश तवर, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष गिरीराज मोदी, राजेश चंदेल, विजय राठौड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने बताया की प्रतिवर्ष भाजपा जिला कार्यालय पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित धूमधाम से प्रतिमा स्थापित की गई।
बड़ी खट्टाली ञ्च पत्रिका. गणपति बप्पा मोरिया…के जयकारों व पूरी श्रद्धा से भगवान विध्नहर्ता की प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी के अवसर पर की गई। इस दौरान चल समारोह निकला।अबीर गुलाल की इंद्रधनुषी छटाओं के बीच नाचते-गाते युवक-युवतियों की टोली ने भगवान विध्नहर्ता को भक्तिमय माहौल के बीच स्थापित किया। चल समारोह में जयकारों से वातावरण गजानन के रंग में डूब गया । शुभ कार्यों के देवता को भक्तों ने गाजे बाजे के साथ अपने घर में स्थापित किया। कोई वाहनों में तो कोई ठेलों पर वहीं कई श्रद्धालु अपने मस्तक पर मंगल मूर्ति को उठा कर ले जा रहे थे। नगर के गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्गों तक सिद्धिविनायक के भक्तगण आनंद उत्सव मनाते नजर आए ।
विभिन्न कार्यक्रम होंगे आयोजित : घरों में प्रतिमा स्थापना के बाद युवा नए वस्त्रों में सजधज कर सार्वजनिक पंडालों पर पहुंचे । दोपहर पश्चात सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल,नवयुवक उत्सव मंडल,नवोदित युवक मंडल, बालाजी बाल मंडल के अलावा अन्य सार्वजनिक मंडल द्वारा चल समारोह के साथ भगवान गणेश को लाया गया एवं आकर्षक पंडालों में स्थापना की गई। गजानन की आरती उतारी गई ।
लड्डू की प्रसादी का वितरण किया गया ।10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान अनेक मंडल द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न करवाए जाएंगे । सभी पंडालों में आकर्षक साज सज्जा, मनभावन विद्युत रोशनी करने के अलावा डीजे व माइक आदि की व्यवस्था भी की गई। मंदिर के पुजारी पंडित नारायण शर्मा ने बताया कि मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों को अगले 10 दिनों तक लड्डू प्रसादी का वितरण किया जाएगा । भगवान गणेश को प्रिय मोदक मक्खन बड़े आदि व्यंजनों का भोग भी लगाकर प्रसाद वितरण होगा । चतुर्थी के अवसर पर गणेशजी का विशेष श्रृंगार किया गया। यह क्रम अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो