scriptआदिवासी संस्कृति की जानकारी लेने आए प्रशिक्षु आइएएस | IAS trainees came to learn about tribal culture | Patrika News

आदिवासी संस्कृति की जानकारी लेने आए प्रशिक्षु आइएएस

locationअलीराजपुरPublished: Oct 19, 2019 05:38:58 pm

Chandra Shekhar Aazad Nagar News : प्रशिक्षु आइएएस ने आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

आदिवासी संस्कृति की जानकारी लेने आए प्रशिक्षु आइएएस

आदिवासी संस्कृति की जानकारी लेने आए प्रशिक्षु आइएएस

चंद्रशेखर आजाद नगर. अलीराजपुर जिले में 42 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों को जिले में प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग पंचायतों में दल बनाकर अलग-अलग जिले की पंचायतों में भेजा गया। ये सभी दल छह दिनों तक रहकर यहां के कल्चर की जानकारी प्राप्त करेंगे। 7 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों का एक दल चंद्रशेखर आजाद नगर में पहुंचा। प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों द्वारा आजाद के स्मृति मंदिर पहुंचकर आजाद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। साथी प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी चित्रा मिश्रा, स्मृति मिश्रा, सचिन कुमार, गौतम गोयल, आकाश सिंह एवं जे कुमारन एन ने आजाद स्मृति मंदिर में आजाद के जीवन पर लगाए गए स्मृति चित्र व लिखित सूचनाओं द्वारा आजाद के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज निगम, आरइएस एसडीओ आरके चौहान, पत्रकार यशवंत जैन, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक निलेश शाह, हेमेंद्र गुप्ता तथा आजीविका मिशन की ओर से टीम लीडर अनिता पाटीदार भी उपस्थित रही। आजाद के जीवन पर जनपद सीईओ मनोज निगम, यशवंत जैन, निलेश शाह, हेमेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी।

जिले की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति पर चर्चा
आलीराजपुर. जिले में शैक्षणिक भ्रमण पर आए 42 प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुई। कार्यशाला में कलेक्टर सुरभि गुप्ता, एसपी विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ सुदेश मालवीय सहित समस्त प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी, विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। कार्यशाला में उक्त शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में चर्चा की गई तथा आलीराजपुर जिले की सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं विकास कार्यों संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के ग्रामीणों और आमजन की आजीविका के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। जिले में स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, सडक़ों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। वहीं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण एवं ग्रामीणों की आजीविका, रोजगार सृजन एवं पलायन रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। उन्होंने दिव्यांगजन, बुजुर्गों, महिलाओं, कल्याणी महिलाओं, शिशु एवं महिला मृत्यु दर कम करने, पोषण हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो