scriptखो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल में दिखाए जौहर, विजेताओं ने पुरस्कार जीते | Jauhar shown in Kho-Kho, Kabaddi, Volleyball, Basketball, winners won | Patrika News

खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल में दिखाए जौहर, विजेताओं ने पुरस्कार जीते

locationअलीराजपुरPublished: Nov 25, 2019 10:47:39 pm

Submitted by:

kashiram jatav

प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों टीम खेलों दलों को प्रथम एक लाख , द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपए प्रदान किया जाएगा

खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल में दिखाए जौहर, विजेताओं ने पुरस्कार जीते

खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल में दिखाए जौहर, विजेताओं ने पुरस्कार जीते

आलीराजपुर. खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय गुरुनानक देव प्रतियोगिता खेल परिसर में हुई। इसमें करीब 800 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं एएसपी सीमा अलावा ने किया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी संतरा निनामा एवं अन्य समस्त अधिकारी उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के प्रारंभ में कबड्डी का फ्रेंडली मैच हुआ। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सुरेशचन्द्र वर्मा ने खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। यहां 10 खेलों में खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन जो खिलाड़ी प्रथम आए हैं। जो संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 6 व 7 दिसंबर को संभागीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संभाग लेवल प्रतियोगिता इंदौर में आयोजित होगी। संभाग के बाद में राज्य स्तरीय टीटी नगर भोपाल में होगी।
इसमें में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों टीम खेलों दलों को प्रथम एक लाख , द्वितीय पुरस्कार 75 हजार, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रूपए प्रदान किया जाएगा। प्रतिभा खोज प्रतिभा खोज के माध्यम से बेस्ट खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में भूपेंद्र सिंह बघेल, अजय रिछारिया, पिंकेश वर्मा, श्याम सिंह डावर, दिनेश चंद्र मिश्रा, पंछी स्केल, सुनील गोयल, बीआरसी अविनाश वाघेला, दिलीप बघेल, कारसिंह सत्या, नीलोफर बिलवाल, आनंदी मोरे, ज्योति राजपूत शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो