script

कट्ठीवाड़ा : आदिवासी वेशभूषा में आए सभी दलों के नेता, बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित

locationअलीराजपुरPublished: Nov 16, 2019 05:42:03 pm

Kattiwada News : रैली निकाली और आम सभा हुई, बांसवाड़ा (राजस्थान) में बनी मूर्ति की स्थापित, रैली में 6-7 हजार आदिवासी युवा हुए शामिल

कट्ठीवाड़ा : आदिवासी वेशभूषा में आए सभी दलों के नेता, बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित

कट्ठीवाड़ा : आदिवासी वेशभूषा में आए सभी दलों के नेता, बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित

कट्ठीवाड़ा. बिरसा मुण्डा की मूर्ति स्थापना के अवसर पर आमसभा हुई और रैली निकाली। बिरसा मुण्डा की मूर्ति को बांसवाड़ा (राजस्थान) में बनाया गया। 9 नवम्बर को मूर्ति को आलीराजपुर एवं क_ीवाड़ा के 20 आदिवासी युवा रथ में लेकर निकले। पहले आलीराजपुर, चांदपुर, सोरवा, फूलमाल, छकतला, सोंडवा, वालपुर, नानपुर, खट्टाली, जोबट, उदयगढ़, भाबरा, आमखुट आदि नगरों से होते हुए 14 नवम्बर की शाम को कट्ठीवाड़ा आए। यहां आम सभा हुई। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, किन्तु कार्यक्रम में किसी ने भी अपने राजनीतिक दल की बात नहीं करते हुए केवल आदिवासी समाज एवं समाज के उद्धार की बात कही। सभी दलों के नेता आदिवासी वेशभूषा दिखे आम सभा में मुख्य वक्ता डूंगरपुर से आए भंवरलाल परमार, महेंद्र कन्नौज, विक्रम अचालिया, माधु भाई राठवा, शंकर तड़वाल, मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा, आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, जोबट विधायक कलावती भूरिया, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, जनपद अध्यक्ष भादू भाई पचाया आदि गणमान्य समाजजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने आदिवासी समाज के हक एवं जागरूकता का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। साथ ही शिक्षा एवं रोजगार के लिए भी जोर दिया। स्वागत भाषण छगन डावर एवं एश्वी मुजाल्दे ने दिया। संचालन हितेश तोमर, आशिक मेडम तथा मुकेश अजनार ने किया। आभार डॉ नरेंद्र भयड़ीया ने माना।
आम सभा के बाद पोलो ग्राउंड से मुख्य बाजार से होते हुए कवछा तक रैली निकाली। रैली में करीब 6 से 7 हजार आदिवासी समाज के युवक-युवतियां एवं अन्य समाजजन शामिल हुए। एक साथ नाचते-गाते हुए रैली क_ीवाड़ा के मुख्य बाजार से होते हुए कवछा पहुंची, जहां पर सभी के लिए भण्डारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, धार आदि जिलों के बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। इतनी बड़ी संख्या और इतने बड़े कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा। आलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव के आदेशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहा।
कट्ठीवाड़ा : आदिवासी वेशभूषा में आए सभी दलों के नेता, बिरसा मुण्डा की प्रतिमा स्थापित

ट्रेंडिंग वीडियो