scriptनिकाह कुबूल कर बने हमराह | Marriage confess became life partner | Patrika News

निकाह कुबूल कर बने हमराह

locationअलीराजपुरPublished: Dec 14, 2016 11:21:00 pm

Submitted by:

Shruti Agrawal

अल्पसंख्यकों के लिए मुख्यमंत्री ने कई योजनाएं की है शुरू, इसका लाभ ले समाज : विधायक चौहान

photo

photo

आलीराजपुर. नगर में बुधवार को सामूहिक निकाह में 12 जोड़े निकाह कुबूल कर हमराह बने। इस अवसर मुख्य अतिथि विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि जलसा कमेटी का कार्य तारीफे काबिल है। अन्य समाज को इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा लेना चाहिए, जिससे शादी विवाह में होने वाली लाखों रुपये की बर्बादी को रोका जा सके। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी अल्पसंख्यकों के लिए कई योजनाए लागू की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री निकाह योजना भी शामिल है। मुस्लिमों का निकाह मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार ही कराया जाता है, समाज इन योजनाओं का लाभ लें।
सामाजिक संस्था जलसा कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर बुधवार को हजारों समाजजन की उपस्थिति में संपन्न कार्यक्रम में जिले के जोड़ो के अलावा अन्य जिलों एवं राज्य के जोड़ों ने निकाह कुबूल कर एक-दूसरे के हमराह बने। स्थानीय जलसा कमेटी के द्वारा जामा मस्जिद चौक को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम में हजारों समाजजनों के अलावा अन्य समाज एवं भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी भाग लिया। निकाह शहर काजी सैयद अफजल मियां, सैयद हनीफ मियां, मोहसिन बाबा एवं ओलमा दिन अख्तर रजा निजामी व कारी हशमत रजा नूरी दारूल उलूम नानपुर, हाफिज सिराज, हाफिज अब्दुल रउफ , सूफी रमीज बाबा चिश्ती द्वारा पढ़ाए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो