Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक मुकेश पटेल ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

Alirajpur News : विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा विकासखंड के विभिन्न गांवों में सीसी रोड, पुलिया निर्माण और विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया

3 min read
Google source verification
विधायक मुकेश पटेल ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

विधायक मुकेश पटेल ने निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

आलीराजपुर. विधानसभा क्षेत्र के हर गांव का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। गांवों के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में बेहतर सडक़, बिजली और पानी उपलब्ध करवाने सहित हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कांग्रेस सरकार हर गांव के विकास के लिए लगातार काम कर रही है, जिससे ग्रामीणों को सभी सुविधाओं और योजना का लाभ समय पर मिल सके। यह बात विधायक मुकेश पटेल ने सोंडवा विकासखंड के विभिन्न गांवों में सीसी रोड, पुलिया निर्माण और विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। इस दौरान विधायक पटेल ने 37 लाख रुपए से अधिक लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। वालपुर के समीप ग्राम कुलवट में विधायक पटेल ने 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 200 मीटर लंबे सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्राम के बुजुर्गों का माला व शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य, बिहारीलाल भाई, सरपंच भालका भाई, दांगडिया भाई, जनपद सीईओ, इंजीनियर आदि मौजूद थे।
विद्युतीकरण की दी सौगात
ग्राम औझड़ के उकला फलिया और साकड़ी के जमरा फलिया में 5-5 लाख रुपए की लागत से नवीन स्थापित की गई विद्युत डीपी का लोकार्पण विधायक पटेल ने ग्रामीणों से पूजा-अर्चना करवाकर किया। वहीं ग्राम बयडिय़ा में 7 लाख रुपए की लागत से तालाब और 5 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का ग्रामीणों से भूमिपूजन करवाया। इस दौरान बच्चों को खेल सामग्री खरीदने के लिए नकद राशि दी। कार्यक्रम में सरपंच भाया भाई भी मौजूद थे। इस दौरान ग्राम कुकडिय़ा में पंचायत भवन के पास और उमरठ के बारी फलिया में बनने वाली पुलियाओं का भूमिपूजन ग्रामीणों से करवाया। विधायक को ग्रामीणों ने अपने अपने गांव में व्याप्त सडक़, बिजली व पानी सहित विभिन्न समस्याओं की जानकारी विधायक पटेल को दी। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों की सभी समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया। कार्यक्रमों में विभिन्न गांवो के सरपंच, पंच, कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता पप्पू पटेल, जितेंद्र देवड़ा, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

वालपुर में शुरू होगा कन्या हाई स्कूल
आलीराजपुर. वालपुर क्षेत्र में बालिकाओं की शैक्षणिक आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र की कन्या हाई स्कूल शुरू करवाएंगे, जिससे बालिकाओं को लंबी दूरी तय कर अन्य स्थानों पर अध्ययन के लिए नहीं जाना पड़े। यह बात विधायक मुकेश पटेल ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय वालपुर के नए भवन का लोकार्पण करते हुए कही। यह भवन 17 लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा, बच्चों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, जीवन में पढ़ाई का बहुत महत्व है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर विभिन्न तरीकों के गेम्स पर बच्चे ज्यादा समय बिता रहे है जो उनके भविष्य को प्रभावित कर रहा है। बच्चों का भविष्य पढ़ाई में है। गुरुजन बच्चों को बेहतर परिणाम दिलाने के लिए मेहनत कर रहे है। स्कूलों में जो भी समस्याएं हों तो बच्चें अपने अध्यापक व प्राचार्य को जरूर बताएं। उन्होंने कहा कि मेहनत करके ही अच्छे पद पर पहुंचा जा सकता है। उन्होंने नेताओं को माला नहीं पहनाने का संकल्प बच्चों को दिलाते हुए कहा कि जीवन में माला सिर्फ भगवान, गुरु और अपने माता-पिता को ही पहनाएं। इस दौरान बालिकाओं ने विधायक पटेल से स्कूल में पेयजल के लिए आरओ देने की मांग रखी। इस पर विधायक पटेल ने शीघ्र की स्कूल में आरओ उपलब्ध करवाने की बात कही। इस अवसर पर विधायक मुकेश पटेल ने बालिकाओं से सवाल-जवाब भी किए।