एनसीसी कैडेट्स ने नृत्यों से दिया संस्कृति का परिचय
पांच दिवसीय एनसीसी शिविर का समापन

आलीराजपुर. स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी के बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए योग्यता के लिए 21 म.प्र. बटालियन एनसीसी रतलाम के कमान अधिकारी कर्नल एचपीएस अहलावद के निर्देशानुसार भारतीय सेना के विशेष प्रशिक्षक सूबेदार उसमान अली व हवलदार खुर्शिद खान के मार्गदर्शन में आयोजित एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का महाविद्यालय प्रांगण पर धूमधाम के साथ भव्य समापन हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एसएल देवड़ा व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो एनएस भाटी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलन कर किया। डॉ. देवडा ने एनसीसी को सर्वश्रेष्ठ संगठन बताते हुए उन्हे समाज का सच्चा हितैषी बताया। प्रो. भाटी ने एनसीसी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उसमान अली एवं खुर्शिद खान ने आलीराजपुर के छात्रों को चरित्र में उत्तम, अनुशासित व भारतीय सेना में भर्ती के लिए योग्य बताया। एनसीसी अधिकारी प्रो. मनराज भावसार व विश्वजीतसिंह तंवर ने छात्रों को सफल शिविर के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में एनसीसी केडेट्स ने विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक विधाओं का प्रदर्शन किया। मानसी तिलोरिया व सुनील रावत ने केम्प की व्यवस्था को बेहतर बताते हुए आर्मी के प्रशिक्षकों द्वारा सिखाए गए फील्ड व बेटल क्राप्ट को अद्वितीय बताया । तृतीय वर्ष के कमलेश चौहान और सीना चौहान ने प्रशिक्षण के अनुभव को जीवन का बेहतरीन पहलू बताया। महाविद्यालय में सिनियर अंडर ऑफिसर अजय भिण्डे, अंडर आफिसर प्रदीप जमरा, अनिल रावत, केना देहदिया की विशेष भूमिका रही। एनसीसी केडेटस संदीप चौंगड, सरदार भिण्डे, महेश रावत मौजूद थे। संचालन विश्वजीतसिंह तंवर ने किया। आभार प्रो. मनराज भावसार ने माना।
अब पाइए अपने शहर ( Alirajpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज