दरअसल राजधानी भोपाल में नाबार्ड के कार्यालय में 5 वें राज्यस्तरीय आम महोत्सव के तहत प्रदर्शनी लगी, जिसमें अलीराजपुर का ये स्पेशल आम भी आया, इसे देखकर अधिकारी से लेकर आमजन तक सभी उत्साहित नजर आए, क्योंकि ये आम पपीते जैसा दिखाता है, इसका वजन भी करीब 2 से ढ़ाई किलो है, इस स्पेशल की कीमत करीब 1500 रुपए है यानी करीब 600 रुपए किलो ये आम बिकता है, हैरानी की बात तो यह है कि जहां आप दूसरा आम करीब दो ढ़ाई किलो लेते हैं, उसके बाद पूरे परिवार को खिला पाते हैं, लेकिन ये एक ही आम पूरे परिवार के लिए काफी होता है।
आज भी लगी रहेगी प्रदर्शनी
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक निरुपम मेहरोत्रा ने बताया कि आम की इस प्रदर्शनी को लगाने का मुख्य उद्देश्य नाबार्ड की वाड़ी परियोजना के तहत आदिवासी और किसानों के उत्पाद को प्रदर्शित करना के साथ ही उन्हें बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें : रातभर रही ठंडक, अब पसीने से नहा रहे लोग, 13 जून से होगी झमाझम बारिश
सब पर भारी है नूरजहां आम
यूं तो बाजार में लंगड़ा, दशहरी, केसर आदि कई आम प्रसिद्ध है, लेकिन अलीराजपुर जिले के काठीवाड़ा का ये आम सबसे भारी है, इसके दाम भी सबसे अधिक है और इसका वजन भी अधिक है, जहां अन्य आम अधिकतम २५० ग्राम से ५०० किलो तक होता है, वहीं ये अकेला आम ही ढ़ाई किलो का है, इस प्रजाति के आम के एक या दो पेड़ हैं, वह भी अलीराजपुर में स्थित है। कई लोग तो इस आम के पेड़ को देखने भी जाते हैं। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के कई क्षेत्रों से प्रसिद्ध आम लेकर किसान पहुंचे हैं। जो आकर्षण का केंद्र बने हैं।