scriptसांई मंदिर स्थापना दिवस : निकलेगी सांई पालकी यात्रा, होगा भंडारे का आयोजन | Sai temple establishment day : sai palki yatra bhandara | Patrika News

सांई मंदिर स्थापना दिवस : निकलेगी सांई पालकी यात्रा, होगा भंडारे का आयोजन

locationअलीराजपुरPublished: Feb 13, 2020 02:55:50 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

sai_temple.jpg

आलीराजपुर। दाहोद नाके पर स्थित शिव सांई मंदिर के 18 वे स्थापना दिवस मंदिर समिति द्वारा दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति सदस्यों ने बताया कि गुरूवार को दोपहर 2 बजे महाआरती के साथ मंदिर प्रांगण से विशाल सांई पालकी यात्रा निकाली जाएगी।

पालकी यात्रा में राजाधीराज योगीराज सदगुरू सांई नाथ महाराज पालकी में सवार होकर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान करेंगे। पालकी यात्रा नगर के दाहोद नाका, झंडा चौक, बहारपुरा, एमजी रोड़, प्रतापगंज मार्ग, सिनेमा चौरहा, होली टवड़ा, रणछोडऱाय मार्ग होते हुए बस स्टैण्ड से वापस पोस्ट ऑफिस होते हुए मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद भगवान सांईनाथ की महाआरती कर प्रसादी का वितरण होगा। पुरे मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा से सजाया गया है। वहीं मंदिर फूल बंगले से सजाया जाएगा।

देर शाम तक चलेगा भंडारा

गुरूवार को विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 बजे महाआरती के साथ किया जाएगा। भंडारा में हजारों लोग शाम तक प्रसादी ग्रहण करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में जोबट, नानपुर, कुक्षी, आंबुआ, आजादनगर, क_ीवाडा, छोटाउदयपुर, खट्टाली, उमराली, सहित अन्य जगहो से कई सांई भक्त शामिल होंगे।

 

ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र

सांई मंदिर के पुजारी कैलाशचन्द्र शर्मा ने बताया कि पालकी यात्रा का मुख्य आकर्षण कलश यात्रा, परंपरागत आदिवासी नृत्य दल, भगवान शंकर पार्वती की झाकी व घोड़े, बाबा सांई रथ सहित अन्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे। सांई मंदिर सेवा समिति, साई मंदिर भक्त मंडल, बाबा सांई ग्रुप, महिला भक्त मंडल सहित अनेक धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओ से दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो