scriptढोल, बैंड और ताशों पर नाचते-गाते पंडालों में विराजित हुए श्रीगणेश | Shrigagesh, who is drenched in dancers and dances on drums, bands and | Patrika News

ढोल, बैंड और ताशों पर नाचते-गाते पंडालों में विराजित हुए श्रीगणेश

locationअलीराजपुरPublished: Sep 14, 2018 10:29:38 pm

आलीराजपुर में देर शाम तक चला प्रतिमा स्थापना का दौर

aa

ढोल, बैंड और ताशों पर नाचते-गाते पंडालों में विराजित हुए श्रीगणेश

आलीराजपुर. गुरुवार को देर शाम तक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने का सिलसिला चलता रहा। शाम 7 बजे बाद पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित विनायक ग्रुप, झंडा चौक स्थित गणेश प्रतिमा, रणछोडऱाय मार्ग, वीटी रोड, एमजी रोड, नीम चौक, माली मोहल्ला, सहयोग कॉलोनी सहित अन्य स्थानों के मंडल सदस्यों द्वारा धूमधाम से भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की। व्यंक्टेश्वर मार्ग के पीपलेश्वर महादेव गणेश उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा चल समारोह निकाला गया। वहीं सहयोग कॉलोनी के रहवासियोंं द्वारा दाहोद नाका स्थित सांई मंदिर से ढोल-ढमाकों के साथ बप्पा का चल समारोह निकाला गया। चल समारोह के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। जिसके पश्चात चल समारोह पंडाल में पहुुंचा। जहां पर भगवान की आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया। नगर के अन्य गणेश पंडालों में भी शाम को शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमा स्थापित कर आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। नगर में कई स्थानों पर 1० दिनों तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मोहल्ले में हुई आकर्षक सजावट
गणेश उत्सव को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है। जिन-जिन स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है, वहां पर आकर्षक सजावट की गई। है। नगर के वीटी रोड स्थित पीपलेश्वर महादेव गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश पांडाल को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है, वहीं पूरे माहेल्ले में विद्युत झालरों से सजाया गया है, जिससे पूरा मोहल्ला जगमगा रहा है। वहीं माली मोहल्ले में युवा मित्र मंडल द्वारा स्थापित गणेश पांडाल सहित पूरे मोहल्ले में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। रणछोडऱाय मार्ग पर पूरा मोहल्ला भगवामय होने के साथ ही विद्युत झालरों और स्वागत द्वारों से सजाया गया है। झंडा चौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, कुआं फलिया, एमजी रोड, बस स्टैंड, असाड़पुरा सहित अन्य अन्य स्थानों पर भी आकर्षक सजावट की गई है।
केशव नगर में विराजे रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेश
आलीराजपुर. नगर के केशव नगर कॉलोनी में प्रति वर्षानुसार इस बार भी गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में दस दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनि मंदिर से केशव नगर तक भगवान गणेश की प्रतिमा का भव्य चल समारोह निकाला गया। धार्मिक भजन और गीत पर नाचते-झूमते हुए निकले चल समारोह में बड़ी संख्या में कॉलोनी के महिला-पुरुष श्रद्धालु में शामिल हुए। केशवनगर के गार्डन में सुंदर पंडाल बनाया गया है। पंडाल में रखे गए सुंदर झूले पर आकर्षक गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। गणेश प्रतिमा स्थापना के पूर्व महिलाओं और पुरुषों ने पंडाल के समक्ष आकर्षक गरबा नृत्य किया। इसके पश्चात विधि विधान के साथ यहां गणेशजी की स्थापना की गई। बाद में आरती के बाद मोतीचूर के लड्डू का वितरण किया गया। कॉलोनी के अध्यक्ष जयंतीलाल राठौर ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिदिन महाआरती महाप्रसादी के साथ-साथ साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विजेता प्रतियोगियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो