scriptगरबा उत्सव का उल्लास, पंडालों में मची धूम | The euphoria of Garba festival, pandals rocked | Patrika News

गरबा उत्सव का उल्लास, पंडालों में मची धूम

locationअलीराजपुरPublished: Oct 06, 2019 12:11:35 am

विधायक पटेल एवं पूर्व विधायक चौहान पहुंचे गरबा देखने बढ़ रही गरबा प्रेमियों की भीड़

गरबा उत्सव का उल्लास, पंडालों में मची धूम

गरबा उत्सव का उल्लास, पंडालों में मची धूम

आलीराजपुर. नगर में दुर्गा उत्सव की धूम है। माता रानी चौक पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। युवक-युवतियां व महिलाए व बच्चे आर्केस्ट्रा की धुन पर गरबारास कर रहे हंै। बहारपुरा स्थित राठौड़ समाज द्वारा आयोजित गरबारास में आरती के बाद रात्रि १० बजे गरबारास प्रारम्भ होता है, जहां पर गरबा खेलने वालों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच गया है। माता की स्थापना के छठे दिन पंडाल में डांडियों व तालियों की गूंज सुनाई देने लग गई है।
नवरात्र उत्सव के दौरान आलीराजपुर में हर जगह गरबों की धूम है। हर जगह महिला व पुरुष एवं युवक-युवतियां व बच्चेे गरबे के रंग में रंगे हुए हंै। इसी कड़ी में राठौड़ समाज द्वारा नवरात्र के छठे दिन आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा दी जा रही माता रानी के गरबों की धुन पर समाज के युवक-युवतियों ने एक जैसी ड्रेस पहनकर गरबे खेले। वहीं नवरात्र पर्व में विधायक मुकेश पटेल व पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान भी सभी गरबा पंडालो में पहुंचे और माता रानी के दर्शन कर गरबा रास कार्यक्रम में शामिल हुए।
इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ पॉलीथिन मुक्त भारत अभियान को समाज द्वारा भी स्वीकार किया गया है, तभी तो नगर के वैष्णव चौक गरबा मंडल में गुप्ता समाज की महिलाओं ने इस सोच को बढ़ावा देते हुए गरबे के दौरान स्वच्छता एवं पॉलीथिन मुक्त भारत के पर गरबा नृत्य कर नगर के आमजनों का ध्यान इस अभियान की ओर आकर्षित किया कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को सफल बना सकते हैं, जिससे हमारा नगर एवं देश स्वच्छ एवं सुंदर रहे। जब यह गरबा नृत्य किया गया तो वहां पर उपस्थित दर्शकों ने इस नृत्य की सराहना करते हुए तालियों के साथ नृत्य का अभिवादन किया। यहां पर गरबों में गुजराती परिधान, चुनरी व लहंगा ड्रेस व पगड़ी छाई हुई है। समाज के अध्यक्ष बद्रीलाल गुप्ता ने बताया कि सभी गरबा प्रेमी रात्रि १० बजे महाआरती व प्रसादी वितरण के बाद भक्ति-भाव पूर्वक माँ की आराधना में डूबे हुए हंै।
नीम चौक में चले 3 बजे तक गरबे
नीम चौक में शुक्रवार को रात ३ बजे तक गरबा चला। इस दौरान पूरा पंडाल माता रानी के गरबों पर झूमता दिखा। मुख्य मार्ग होने से यहां के गरबे रात्रि 11 बजे बाद प्रारंभ होते हैं जो देर रात तक चलते हैं। इसके अलावा नगर के असाड़पुरा स्थित अंबे माता चौक, कुम्हारवाड़ा, तिलक मार्ग स्थित वीर दुर्गादास गरबा पंडाल, कालिका माता मंदिर मार्ग, माहेश्वरी समाज के बालाजी गार्डन, रामदेव मंदिर चौराहे पर लोहार समाज, वाणी मोहल्ले में वाणी समाज, राक्शा रोड सहित अन्य स्थानों पर भी रौनक बनी हुई है।
गरबा पंडालों में पहुंचे विधायक पटेल
आलीराजपुर. शुक्रवार रात्रि को क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल अपने मित्र मंडल के साथ सभी समाजों के गरबा पंडाल में पहुंचे और उनके साथ गरबा रास भी खेला। विधायक पटेल सर्वप्रथम पटेल पब्लिक स्कूल पहुंचे, जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश पटेल व अन्य के साथ उन्होंने गरबा नृत्य किया। पश्चात बहारपुरा राठौड़ नवयुवक मंडल, श्री देववंशीय मालवीय लोहार समाज रामदेव मंदिर चौराहा, वाणी समाज, पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित दशा वैष्णव पोरवाड़ समाज, बालाजी गार्डन स्थित माहेश्वरी समाज, नीम चौक मित्र मंडल, तिलक मार्ग स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ गरबा मंडल, असाड़पुरा स्थित असाड़ा राजपूत समाज के गरबा पंडाल, सागरवंशीय माली समाज गरबा मंडल में पहुंचकर समाजजनों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाए दीं। इस दौरान विधायक पटेल ने वीर दुर्गादास नवयुवक मंडल व असाड़पुरा में अपने मित्रजनों के साथ गरबा खेला। बहारपुरा राठौड़ नवयुवक मंडल की ओर से राठौड़ समाज अध्यक्ष किशन राठौड़ व अन्य समाजजनों ने विधायक का स्वागत किया। पोस्ट ऑफिस चौराहे पर दशा वैष्णव पौरवाड़ समाज के गरबा रास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की थीम पर समाज की महिलाओं द्वारा दी गई प्रस्तुति की विधायक पटेल ने सराहना की। यहां पर विधायक पटेल का समाज की ओर स्वागत भी किया गया। विधायक पटेल के साथ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, विधायक मीडिया प्रभारी आशुतोष पंचोली, श्याम सेंडी, जीतू देवड़ा,झेतरसिंह, राजेन्द्र टवली, राजेश राठौड़, चितल पवार, राकेश चौहान, प्रबोध भाटी, राहुल परिहार ने गरबा रास में भाग लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो