scriptअस्पताल से नवजात को इंदौर पहुंचाया | the newborn Shifted to Indore from the hospital | Patrika News

अस्पताल से नवजात को इंदौर पहुंचाया

locationअलीराजपुरPublished: Nov 02, 2018 06:08:02 pm

स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी खट्टाली : उपचार के बाद शिशु पूरी तरह स्वस्थ

Alirajpur

अस्पताल से नवजात को इंदौर पहुंचाया

आलीराजपुर. विगत 26 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ी खट्टाली में मां द्वारा परित्यक्त किए गए नवजात शिशु को जिला चिकित्सालय की गहन शिशु चिकित्सा इकाई में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा था। जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ ने आदेश कर नियमानुसार संस्था नवदीप कल्याण केन्द्र संजीवनी सेवा संगम शिशुगृह इंदौर में शिशु को भर्ती रखने व पूनर्वास हेतु गुरुवार को भिजवा दिया गया। बालक स्वस्थ है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के अध्यक्ष सुधीर जैन, सदस्य वेस्ता खेलीया, सिविल सर्जन डॉ. आर. मण्डल, सीएमएचओ डॉ. कैलाशचन्द्र गुप्ता, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन पाटीदार, वन स्टाप सेन्टर की प्रशासिका सुमित्रा खोड़े मौजूद थे। वाहन के साथ सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर मंडल ने एम्बुलेंस, नर्स, दाई व जरुरी दवाएं बच्चे के साथ भिजवाने की व्यवस्था की। समिति सदस्य वेस्ता भी साथ गए है।
कई दंपतियों ने गोद लेने की इच्छा जताई
जैन ने बताया कि कई नि:संतान दंपतियों ने इस बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई । नवीन किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार ऐसे सभी परित्यक्त, लावारिस,अनाथ, निराश्रित शिशुओं-बालक-बालिकाओं को जिला बाल कल्याण समिति द्वारा मिलने पर शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निर्धारित बाल देख-रेख संस्थाओं शिशुग्रहों, आश्रमों मे भेजा जाता है। वहां से यह संस्थाए बच्चों को केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण में बच्चे को दत्तक ग्रहण हेतु रजिस्टर करवाते हैं। पश्चात् कारा द्वारा निर्धारित रुप में पंजीकृत व्यक्तियों को बच्चो को गोद दिए जाने की कार्रवाई की जाती है। इसलिए सीधे स्वयं जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ द्वारा बच्चों को गोद देने का प्रावधान नहीं है। इसके लिए बच्चे के इच्छुक दंपतियों को केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण में ऑनलाइन पंजीयन करवाना चाहिए।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
आलीराजपुर . स्थानीय उमराली रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 3 री से 10 वी तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर आचार्य व दीदीयों के मार्गदर्शन में आकर्षक चित्र बनाए गए। प्रतियोगिता में 272 छात्र-छात्राएं प्रतिभागी बनें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा क्लीन मध्यप्रदेश,ग्रीन मध्यप्रदेश के तर्ज पर विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की । प्रचार्य बलिराम बिल्लौरे द्वारा छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश की स्थापना, विशेषता एवं भौगोलिक संरचना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक मध्यप्रदेश गान द्वारा किया गया। आभार रलनी भोगे ने माना। उक्त जानकारी साज-सज्जा प्रमुख रूपाली राठौड़ ने दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो