scriptव्यंजनों के साथ रसोइयों को दिया प्रशिक्षण | Training for cooks | Patrika News

व्यंजनों के साथ रसोइयों को दिया प्रशिक्षण

locationअलीराजपुरPublished: Sep 17, 2018 05:29:43 pm

Submitted by:

amit mandloi

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किया आयोजन

alirajpur

व्यंजनों के साथ रसोइयों को दिया प्रशिक्षण

आलीराजपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की मंशानुरूप पोषण माह मनाया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रतना शर्मा,संयुक्त संचालक विजयसिंह सोंलकी व प्रेमलाला गोरे के मार्गदर्शन मे सेक्टर चांदपुर द्वितीय में विभिन्न व्यंजन, तिरंगा थाली, रसोइयों को प्रशिक्षण दिया गया। इसका मुख्य उदेश्य 0 से 5 वर्ष के बच्चो में कुपोषण से बचाव तथा रक्त अलपता से बचाव, 15 से 49 वर्ष की महिला व गर्भवती महिला में रक्त अलपता से बचाव करना है। कार्यक्रम जनपद पंचायत अध्यक्ष क_ीवाड़ा सरमी भदू पंचाया, संरपच झिझना कुवरसिंह डावर के आतिथ्य व उपसंरपच बोकडिय़ा रमेश वास्कले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसके तहत सभी स्वयं सहायता समुह के रसोइयों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाना सिखाया गया। इस दौरान उनसे बनावाए गए। व्यंजनो की प्रर्दशनी लगाई गई। जिसमें दूरस्थ ग्रामों से महिलाए व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन पर्यवेक्षक चांदपुर प्रतिभा माहेश्वरी ने किया।

देवझूलनी ग्यारस की चारभुजा मंदिर में तैयारी शुरू

महोत्सव में हेलीकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा
बड़ी खट्टाली. चारभुजा धाम खट्टाली में देव झूलनी एकादशी महोत्सव 20 सितंबर को मनाया जाएगा। इसमें भगवान चारभुजा की प्रतिमा के 6 अलग-अलग श्रंगार व 6 अलग-अलग रूपों के अदभुत दर्शन दिखाई देंगे। श्रद्धालुओं को अदभुत दर्शन करवाने में श्रंगार समिति के सदस्य सीताराम सेन, कैलाश परवाल,प्रदीप पवार, गोविंद सेन व जयेश मालानी करीब 1 माह से पोशाकों को बनाने में जुटे हैं। पोशाकों की तैयारियां आखरी चरम पर चल रही है। देव झूलनी एकादशी महोत्सव को लेकर सार्वजनिक बैठक चुकी है। बैठक में देव झूलनी एकादशी महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया। सभी समितियां अपने अपने कार्यभार को संभालेगी। समिति की ओर से इस तरह से प्रयास किया जाएगा कि बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इन सभी बातों का बखूबी ध्यान रखा जाएगा। बैठक में एक महत्वपूर्ण जानकारी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दी। इसमें बताया गया कि भगवान चारभुजा के जलवा पूजन कार्यक्रम में जा रहे श्रद्धालुओं जोखिम भरे गहने, अधिक रुपए व जिस चीज से श्रद्धालुओं को तकलीफ हो ऐसी कोई रिस्क वाली चीज इस मेले में ना लेकर आए। ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो। इस महोत्सव में हाथी,घोड़े, बग्घी, बैंड आदि चल समारोह मे शामिल होंगे। वहीं चल समारोह में फूल व गुलाल से होली खेली जाएगी। इस महोत्सव में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस महोत्सव को सफल बनाने में चारभुजा धाम के सर्व समाज के श्रद्धालुओं कार्यकर्ता अपना कार्य कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो