script

नाचते गाते नम आखों से बप्पा को किया विदा

locationअलीराजपुरPublished: Sep 24, 2018 05:35:56 pm

Submitted by:

amit mandloi

लंबोदर की विदाई के लिए निकली शोभायात्राएं

Anantchaturdashi

नाचते गाते नम आखों से बप्पा को किया विदा

चल समारोह निकला
दोपहर से प्रारंभ हुआ विर्सजन का दौर नगर में देर रात चलता रहा, शाम 4 बजे बाद से नगर के बड़े गणेश पाण्डालों वीटी रोड, झंडा चौक मित्र मण्डल, नीमचौक मित्र मंडल, असाड़ा राजपूत समाज गणेशोत्सव समिति, प्रतापगंज मित्र मण्डल, दशा वैष्णव पोरवाड़ा समाज, महाराष्टीयन समाज आदि के विर्जसन जुलूस निकलना प्रारंभ हुए। बड़े पाण्डालों की जुलूस में बड़ी संख्या में महिला-पुरूष व बच्चे शामिल थे। इन सभी स्थानों से भगवान की महाआरती उतारने के बाद बैंड-बाजो के साथ भव्य विर्सजन जुलूस निकाले गए।

Anantchaturdashi
Anantchaturdashi

चल समारोह में 100 से अधिक झांकिया निकलीं
चंद्रशेखर आज़ाद नगर. दस दिवसीय गणेश आराधना के बाद रविवार को गणपति बप्पा को ब्लॉक के सभी गांवों से 100 से अधिक झांकिया मंडी ग्राउंड से दोपहर 2 बजे से निकाली गई। सभी झांकिया सेवा भारती के सहयोग से नगर में धूमधाम से हजारों ग्रामीणों व नगर के लोगो द्वारा गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय करो से गुलाल की बरसात करते हुए नाचते गाते बैंड बाजे, ढोल,मॉदल, डी जे की धुन पर नगर गुंजायमान करते निकले।
सभी झांकिया नगर में तीन घंटे तक चल समारोह में निकलती रही। चल समारोह के दौरान प्रशासन अलर्ट रहा जगह जगह पर पुलिस तैनात होकर व्यवस्था में लगे रहे। झांकियों का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से जनता ने स्वागत किया। नगर भृमण के पश्चात ग्रामीण गांवों से आई झांकिया अपने-अपने गांवो में विसर्जन के लिए ले गए। नगर की झांकिया सभी विसर्जन हेतु नगर के बड़े शंकर मंदिर तालाब पर लाई गई यहां सभी गणेश मंडलो के गणेश जी का विधि विधान से भक्तजनों ने महा आरती कर खुशी खुशी बप्पा मोरिया को अंतिम विदाई दी। तालाब विसर्जन स्थल पर एसडीएम राजेश मेहता, टीआई पी के मुवेल व पुलिस स्टाफ की चौकन्नी व्यवस्थाओ के बीच सफल विसर्जन हुआ।

Anantchaturdashi

ट्रेंडिंग वीडियो