निर्वाचन कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं : मिश्रा
बीएलओ, निवार्चन सुपरवाइजर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर ने दिए निर्देश

आलीराजपुर. जिलेभर के बीएलओ और निर्वाचन सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण आलीराजपुर में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गणेश शंकर मिश्रा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में बताया। जिला पंचायत स्थित हॉल में आयोजित प्रशिक्षण में कलेक्टर मिश्रा ने निर्वाचन कार्य संबंधित आवश्यक निर्देशों का समय सीमा में पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बीएलओ और सुपरवाइजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य प्राथमिकता का है, इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बरदाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट में शुद्धकरण करने का कार्य पूरी गंभीरता और प्रमुख प्राथमिकता पर किया जाना है। जो कि समय सीमा में हो। इसके लिए प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से सीधा संपर्क करके इस कार्य को पूरा करें। इसके लिए बीएलओ मतदाता सूची में प्रविष्ठ प्रत्येक मतदाता की जानकारी, डेमोग्राफीक समान प्रविष्टियों, फोटो संबंधित त्रृटि सुधार, नवीन मतदाताओं के नाम जोडने के फार्म आदि कार्य को समय सीमा में पूरा करें। इस कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए। बीएलओ को आयोग के निर्देशानुसार उक्त कार्य को समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
औचक निरीक्षण के निर्देश
कलेक्टर मिश्रा ने संतोषप्रद कार्य नहीं करने वाले सुपरवाइजर की एक-एक वेतन वृद्धि संचय से रोकने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में कलेक्टर मिश्रा ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार को मैदानी स्तर पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में बीएलओ और सुपरवाइजर्स से उनकी कार्य संबधित व्यक्तिगत समस्याओं पर भी कलेक्टर मिश्रा ने खुलकर अपने विचार व्यक्त करने की बात कही। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीएम आलीराजपुर केसी ठाकुर, एसडीएम जोबट अखिल राठौर, तहसीलदार आरसी खतेडिय़ा, तहसीलदार जोबट अजमेरसिंह गौर ने भी आयोग के निर्देशों मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोडऩे, सूची से नाम हटाने, मतदाता सूची में फोटो संबंधित त्रुटि सुधार, मतदाता भौतिक सत्यापन आदि कार्रवाई संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदारगण सहित बडी संख्या में निर्वाचन सुपर वाइजर एवं बीएलओ आदि उपस्थित थे।
अब पाइए अपने शहर ( Alirajpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज